Upcoming Cars: बस थोड़ा-सा इंतजार! Tata Sierra से लेकर नई Venue तक, जल्द लॉन्च होंगी ये 3 कारें
Upcoming New Petrol SUVs: अगर आप एक किफायती और नई पेट्रोल SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Tata Sierra, नई Hyundai Venue और Grand Vitara जैसी कारों के लिए इंतजार कर सकते हैं.

Upcoming Petrol Version SUVs: टाटा मोटर्स एक बार फिर अपनी लोकप्रिय एसयूवी टाटा सिएरा को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. इस बार यह SUV केवल इलेक्ट्रिक नहीं, बल्कि पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आएगी.
Tata Sierra
Tata Sierra का डिजाइन मॉडर्न, स्लीक और फ्यूचरिस्टिक होगा, इस SUV में टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो न केवल बेहतरीन माइलेज देगा बल्कि शानदार परफॉर्मेंस भी सुनिश्चित करेगा. Tata Sierra का ICE वर्जन किफायती कीमत में एक प्रीमियम SUV अनुभव देने के मकसद से लाया जा रहा है. दरअसल, इसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश किया गया था, जहां लोगों में इसके प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था.
New Hyundai Venue
Hyundai Venue भारतीय बाजार में एक लंबे समय से भरोसेमंद और लोकप्रिय SUV रही है. अब इसका नया वर्जन 2025 में लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें पहले से बेहतर डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे. नई वेन्यू का एक्सटीरियर अब और भी बोल्ड और अट्रैक्टिव होगा. टेक्नोलॉजी के लिहाज से यह SUV 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और बड़े टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस होगी. यह कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आएगी और दोनों पावरट्रेन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद होगा.
Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki अब अपनी लोकप्रिय SUV Grand Vitara को 7-सीटर वर्जन में पेश करने की तैयारी में है. यह SUV खासतौर पर बड़ी फैमिलियों के लिए डिजाइन की गई है जो किफायती दाम में एक प्रीमियम और स्पेशियस SUV चाहते हैं. इस नए वर्जन में तीन रो की सीटिंग अरेंजमेंट मिलेगी और संभवतः दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स भी देखने को मिल सकती हैं. डिजाइन में रेगुलर Grand Vitara से कुछ बदलाव होंगे, और इसमें प्रीमियम इंटीरियर, ज्यादा जगह और बेहतर कम्फर्ट सुनिश्चित किया जाएगा. इसमें माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:-
बाइक से भी सस्ती है Tata की इस कार की सवारी, अभी खरीदने पर मिल रही 80000 की छूट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























