बाइक से भी सस्ती है Tata की इस कार की सवारी, अभी खरीदने पर मिल रही 80000 की छूट
Best Affordable EV: भारतीय बाजार में उन कारों को ज्यादा पसंद किया जाता है, जिनकी मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम होती है. ऐसी ही एक टाटा टियागो EV भी है, जो इस मामले में एकदम परफेक्ट है.

Best Affordable Electric Car: इंडियन मार्केट में अपनी सस्ती कीमत, जबरदस्त फीचर्स और कम रनिंग कॉस्ट के चलते Tiago EV बाजार की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है.अगर आप भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो इस इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं. दरअसल, अप्रैल 2025 में इस कार पर अधिकतम 85 हजार रुपये की छूट मिल रही है. आइए इस हैचबैक के ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
इस महीने में मिल रहा इतना ऑफर
अप्रैल 2025 में Tata Tiago EV पर कंपनी की ओर से भारी छूट का ऐलान किया गया है, जो हर EV खरीदने वाले ग्राहक के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. MY24 मॉडल पर 85,000 रुपये तक का कंज्यूमर डिस्काउंट और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि MY25 मॉडल पर 40,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कीमत और बैटरी स्पेसिफिकेशन
Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप मॉडल में 11.14 लाख रुपये तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक दो बैटरी ऑप्शनस के साथ आती है – 19.2 kWh बैटरी पैक जो 250 किमी की रेंज देता है, और 24 kWh बैटरी पैक जो 315 किमी तक की रेंज देता है. इसे आप 15 Amp होम चार्जर से 15–18 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
फीचर्स और सेफ्टी
Tata Tiago EV में 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. वहीं, सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
रनिंग कॉस्ट कम
Tata Motors का दावा है कि Tiago EV की रनिंग कॉस्ट महज 1.4 प्रति किलोमीटर है. इस लिहाज से देखें तो बाइक, स्कूटर या मेट्रो जैसे विकल्पों की तुलना में भी यह सस्ती पड़ती है. खासकर उन लोगों के लिए जो रोज़ाना 30–50 किलोमीटर तक ड्राइव करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Cars Under 10 Lakh: टाटा पंच से लेकर Kia Sonet तक, सनरूफ और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं ये कारें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















