Upcoming SUVs: अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होंगी 4 नई एसयूवी, जानिए हर मॉडल से जुड़ी पूरी डिटेल
अगर आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको इसी महीने में लॉन्च होने वाले कुछ नये मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर विचार कर सकते हैं.

New SUVs in January 2024: जनवरी 2024 आने वाले हफ्तों में भारतीय बाजार में 4 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. किआ सोनेट आज लॉन्च हो गई है और हुंडई क्रेटा एसयूवी 16 जनवरी को बाजार में आने वाली है. इसके आलावा, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट और टाटा की पंच ईवी भी बाजार में आएंगी. हालांकि इन मॉडलों की लॉन्च डेट्स अज्ञात हैं. आइए इन अपकमिंग कारों के मुख्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
फेसलिफ्ट सोनेट एसयूवी, स्टाइल में कुछ मामूली बदलाव और एडवांस फीचर्स और इंटीरियर के साथ आएगी. इस मिड-लाइफ अपडेट के साथ डीजल-मैनुअल इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन को फिर से पेश किया गया है, जबकि पावरट्रेन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एक नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, एचवीएसी कंट्रोल, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के लिए टॉगल स्विच मिलेंगे. इसके अलावा बाहरी तौर पर भी कई आकर्षक बदलाव किए जाएंगे.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
जल्द लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 19 फ़ंक्शंस, एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरे, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ लेवल 2 ADAS सुइट पेश किया गया है. डैशबोर्ड और एसी वेंट को नए सांता फ़े और एक्सटर से मिलता जुलता रखा गया है. 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 115bhp, 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ एक नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. मैक्स ट्रिम में लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, रियरव्यू कैमरा, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 2 ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, शार्क फिन एंटीना और फ्रंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. प्लस वेरिएंट में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार तकनीक, रियर रूफ वेंट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, थर्ड रो रिमूवेबल सीटें और अन्य फीचर्स मिलेंगे.

टाटा पंच ई.वी
हाल ही में आधिकारिक तस्वीरों के जरिए टाटा पंच ईवी का खुलासा किया गया है, आने वाले हफ्तों में इसे लॉन्च किया जा सकता है. यह टाटा की चौथी इलेक्ट्रिक पेशकश है, जो ब्रांड के नए ईवी-डेडीकेटेड आउटलेट्स के जरिए उपलब्ध होगी. ग्राहक 21,000 रुपये के भुगतान के साथ इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. यह जेन 2 ईवी/एक्टि.ईवी प्लेटफॉर्म पर निर्मित पहला टाटा मॉडल है, जिसमें फ्रंट ट्रंक और फ्रंट चार्जिंग सॉकेट है. पंच ईवी माइक्रो एसयूवी दो वेरिएंट में आएगी- स्टैंडर्ड और लॉन्ग-रेंज. यह 25kWh और 35kWh बैटरी पैक से लैस है, जो AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें :- यहां जानिए नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अपने पुराने मॉडल से कितनी है अलग, देखिए कंपेरिजन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























