मेट्रो से भी सस्ता है इस EV में आना-जाना, 400 km रेंज वाली ईवी पर मिल रहा 1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट
Tata Punch EV on Discount: दिल्ली-एनसीआर के स्थानीय डीलरशिप के मुताबिक, पंच ईवी के MY24 मॉडल पर 1 लाख 20 हजार रुपये और MY25 मॉडल पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Tata Punch EV on Discount: भारत में आजकल ऐसी गाड़ियों की खूब डिमांड रहती है, जिनकी मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम होती है. ऐसे में अब लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर स्विच कर रहे हैं. अगर आप भी किसी अच्छी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो आपके लिए टाटा पंच ईवी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
दरअसल, टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच ईवी पर मई 2025 में शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन, रेंज और सेफ्टी फीचर्स क्या हैं.
टाटा पंच ईवी पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
Tata Punch EV पर मई 2025 में अधिकतम 1.20 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर के स्थानीय डीलरशिप के मुताबिक, पंच ईवी के MY24 मॉडल पर 1 लाख 20 हजार रुपये और MY25 मॉडल पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बारे में जानने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी टाटा शोरूम से संपर्क कर सकते हैं. आइए टाटा पंच ईवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
Tata Punch EV की कीमत और रेंज
भारतीय बाजार में टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 14.44 लाख रुपये तक जाती है. टाटा मोटर्स की पंच ईवी में पावर के लिए 25 kWh कैपिसिटी वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि एसी चार्जर से इस बैटरी पैक को 3.6 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक और डीसी फास्ट चार्जर से इसे 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
टाटा मोटर्स का कहना है कि एक फुल चार्ज पर पंच ईवी 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है. हायर वेरिएंट में 35 kWh बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज में 421 किमी तक दौड़ सकती है. कंपनी के अनुसार पंच ईवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में 9.5 सेकंड का समय लगता है. टाटा पंच EV की रनिंग कॉस्ट बेहद किफायती है. कंपनी का दावा है कि इसकी प्रति किलोमीटर लागत 1 रुपये से भी कम है.
यह भी पढ़ें:-
बस 340 रुपये में बनवाएं पास और बिना रुके पार करें Toll Plaza, जानें कैसे मिलेगा फ्री टोल का फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























