Tata Nexon Finance Plan: महज एक लाख रुपये देकर घर ले आएं Tata की बेस्ट कार, इतनी बनेगी EMI
टाटा नेक्सन को कंपनी ने पैट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उतारा हुआ है. इस कार के पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये है. वहीं इस कार की ऑन रोड कीमत 9.15 लाख रुपये हो जाती है.

Tata Nexon Finance Plan: टाटा मोटर्स देश में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों को लॉन्च कर चुकी है. इन गाड़ियों को देश के लोगों से अच्छा रिस्पांस भी मिला है. वहीं टाटा नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मानी जाती है. हालांकि पिछले महीने यह मुकाम टाटा पंच ने हासिल किया था. लेकिन एक समय में टाटा नेक्सन ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मानी जाती थी. इस कार को अब आप आसानी से फाइनेंस करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि टाटा नेक्सन खरीदने पर हर महीने कितने रूपये की किस्त देनी होगी.
टाटा नेक्सन फाइनेंस प्लान
टाटा नेक्सन को कंपनी ने पैट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उतारा हुआ है. इस कार के पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये है. वहीं इस कार की ऑन रोड कीमत 9.15 लाख रुपये हो जाती है. अब ऐसे में अगर आप टाटा नेक्सन के इस वेरिएंट को 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीदते हैं तो बैंक से आपको 8.15 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.
साथ ही बैंक आपसे इस लोन पर 9 प्रतिशत का ब्याज दर लेगी और लोन को 5 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा. इसके बाद आप कार को घर ला सकते हैं और अगले 60 महीनों तक आपको करीब 16918 रुपये की ईएमआई देनी होगी. ऐसे में आप करीब 2 लाख रुपये तक का ब्याज भरेंगे.
टाटा नेक्सन की खूबियां
टाटा नेक्सन को कंपनी ने पैट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ बाजार में उतार है. वहीं इनमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. साथ ही ये एक सुरक्षित कार भी मानी जाती है. कंपनी के अनुसार टाटा नेक्सन 17.18 से लेकर 24.08 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है.
वहीं टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा इस कार में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. टाटा नेक्सन बाजार में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Honda Shine Finance Plan: 65 हजार रुपये बाइक को 10 हजार देकर ले आएं घर, जानें कितनी बनेगी EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















