Kia Seltos facelift: देखिए 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और उसकी कंप्टीटर SUVs का प्राइस कंपेरिजन
नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 113 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है मिलता है, इसके अलावा दो और इंजन विकल्प मिलते हैं.

2023 Kia Seltos Facelift SUV Rivals: दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपनी नई मिड साइज फेसलिफ्ट सेल्टोस एसयूवी की कीमतों की घोषणा कर दी है. 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की भारत में शुरूआती कीमत 10.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गया है. सेल्टोस फेसलिफ्ट तीन ट्रिम्स, टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में उपलब्ध है, जो कई वेरिएंटस में आती है. इस कार का मुकाबला सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन की टाइगन जैसी कारों से होता है. इस आर्टिकल में हम आपको नई सेल्टोस और इसकी प्रतिद्वंदी मिड साइज SUVs का प्राइस कंपरिजन करने वाले हैं.
किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा अब भारत में एकमात्र मिड साइज एसयूवी है जो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती हैं. इसके अलावा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को एक हाइब्रिड ऑप्शन मिलता है. सेल्टोस की कीमत बात करें तो 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है.
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 18.35 लाख रुपये के बीच है, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.95 लाख रुपये के बीच है. स्कोडा कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये के बीच है. वहीं फॉक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.62 लाख रुपये से 19.46 लाख रुपये के बीच है.
होंडा ने अभी तक एलिवेट एसयूवी की कीमतों का खुलासा नहीं किया है हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से 17.99 लाख रुपये के बीच हो सकती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
2023 किआ सेल्टोस इंजन
नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 113 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है मिलता है, जिसे 6-स्पीड एमटी और आईवीटी गियारबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके आलावा 113 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो iMT और AT के साथ आता है. साथ ही नई किआ सेल्टोस में एक नया 158 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल एसयूवी बनाता है. यह iMT और 7-स्पीड DCT के साथ आता है.
यह भी पढ़ें :- 2023 की पहली छमाही में बढ़ी लग्जरी कारों की बिक्री, हुई इतनी गाड़ियों की बिक्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















