बुलेट या हंटर नहीं Royal Enfield की ये बाइक बनी मोस्ट सेलिंग, जानिए कितनी यूनिट्स हुईं सेल
Royal Enfield Sales Report: रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें क्लासिक 350 ने सभी बाइक्स को पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं कि कंपनी की बाइक्स की कितनी सेल हुई.

Royal Enfield Classic 350 Bike: मार्च 2025 में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 88,050 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मार्च 2024 के मुकाबले 33.32% ज्यादा है. दरअसल, इस बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान Classic 350 बाइक का रहा, जिसने बुलेट 350 और हंटर 350 को पीछे छोड़ते हुए फिर से नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है.
क्लासिक 350 ने फिर दिखाया दम
क्लासिक 350 ने मार्च 2025 में 33,115 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 29.82% ज्यादा रही. यह बाइक अपनी मजबूत डिमांड के चलते अब भी ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय बनी हुई है.
बुलेट 350 ने भी मचाया धमाल
नई जनरेशन बुलेट 350 ने मार्च 2025 में 21,987 यूनिट्स की बिक्री की. यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी यानी 95.23% की बढ़ोतरी है. नई बुलेट का डिजाइन और परफॉर्मेंस ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है.
हंटर 350 और मेट्योर 350 की स्थिति
हंटर 350 ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 16,958 यूनिट्स बेचीं, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 8% की बढ़ोतरी हुई. वहीं, मेट्योर 350 की बिक्री थोड़ी स्थिर रही और इसमें मामूली गिरावट के साथ 8,912 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई.
650 सीरीज में शानदार उछाल
इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की कुल 3,328 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 53.01% ज्यादा है. सुपर मेट्योर 650 ने 1,067 यूनिट्स की बिक्री के साथ 389.45% की रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी दर्ज की.
एडवेंचर बाइक्स की बिक्री में गिरावट
जहां दूसरी बाइक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं हिमालयन की बिक्री में 26.53% की गिरावट देखी गई और मार्च 2025 में इसकी सिर्फ 1,628 यूनिट्स ही बिकीं. गुरिल्ला 450 ने अच्छी शुरुआत करते हुए 831 यूनिट्स बेचीं, जबकि शॉटगन 650 की बिक्री 224 यूनिट्स रही.
महीने दर महीने बिक्री का हाल
फरवरी 2025 के मुकाबले मार्च 2025 में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में 8.97% की ग्रोथ दर्ज की गई. क्लासिक 350 की बिक्री 8.07%, बुलेट 350 की बिक्री 14.25% और मेट्योर 350 की बिक्री 23.66% बढ़ी. वहीं, हिमालयन और सुपर मेट्योर 650 जैसे मॉडल्स की बिक्री में कुछ गिरावट देखने को मिली.
मजबूत पकड़ बनाए रखने में सफल रही रॉयल एनफील्ड
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया कि क्लासिक स्टाइल, दमदार इंजन और मजबूत ब्रांड वैल्यू के दम पर वह भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अपनी पकड़ लगातार बनाए हुए है. नए मॉडल्स और अपडेट्स के साथ कंपनी की बिक्री आने वाले महीनों में और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















