एक्सप्लोरर
Royal Enfield Meteor 350 या Yezdi Roadster: कौन है बेस्ट क्रूजर बाइक? खरीदने से पहले जान लें ये बात
Royal Enfield Meteor 350 और Yezdi Roadster भारतीय क्रूजर बाइक मार्केट की दो बड़ी रायवल है. आइए जानते हैं कि इनकी इंजन, फीचर्स, डाइमेंशन और कीमत की तुलना में कौन ज्यादा बेहतर है.

अब और किफायती हुई Meteor 350 और Yezdi Roadster
Source : SOCIAL MEDIA
Royal Enfield ने हाल ही में अपनी अपडेटेड 2025 Meteor 350 को लॉन्च किया है. नई GST दरों के बाद यह बाइक पहले से ज्यादा सस्ती हो गई है, जिससे इसकी वैल्यू-फॉर-मनी और बढ़ गई है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Yezdi Roadster से होता है. दोनों बाइक्स क्रूजर सेगमेंट में ग्राहकों को अट्रैक्ट कर रही हैं. आइए तुलना करके समझते हैं कि दोनों में से कौन सी बाइक बेहतर है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Yezdi Roadster इंजन पावर के मामले में Meteor 350 से आगे है. यह करीब 10PS ज्यादा पावर और 3Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है. हालांकि Meteor 350 का 349cc इंजन अपनी पावर और टॉर्क को कम रेव्स पर डिलीवर करता है, जिससे यह शहर की ट्रैफिक और लंबी दूरी की आरामदायक राइडिंग दोनों में बेहतर साबित होती है.
अंडरपिनिंग और सस्पेंशन
- दरअसल, दोनों बाइक्स के हार्डवेयर लगभग समान हैं, लेकिन Meteor 350 यहां थोड़ी बढ़त बना लेती है. इसमें रियर शॉक एब्जॉर्बर पर 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी मिलती है, जबकि Roadster में केवल 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी दी गई है. Roadster को फायदा इसके बड़े 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक से मिलता है. दूसरी ओर Meteor का बड़ा फ्रंट व्हील हाई स्पीड पर ज्यादा Stablity देता है.
डाइमेंशन और कम्फर्ट
- डाइमेंशन के मामले में Yezdi Roadster, Meteor 350 से 9 किलो हल्की है और इसमें 5mm ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. वहीं Meteor की 765mm सीट हाइट कम हाइट वाले राइडर्स के लिए आसान बनाती है. Meteor का बड़ा फ्यूल टैंक लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल साबित होता है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
- Royal Enfield Meteor 350 में एनालॉग कंसोल दिया गया है, जिसमें डिजिटल इनसेट मौजूद है. खास बात यह है कि सभी वेरिएंट्स में Royal Enfield Tripper नेविगेशन स्टैंडर्ड मिलता है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन ऑफर करता है. दूसरी ओर Yezdi Roadster में केवल LCD कंसोल है और इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की कमी है.
कीमत और वैल्यू फॉर मनी
- कीमत की बात करें तो Meteor 350, Roadster से थोड़ी महंगी है. लेकिन हर बाइक का टारगेट कस्टमर अलग है. Meteor 350 उन लोगों के लिए सही है जो आरामदायक क्रूजिंग, टॉर्की इंजन और बेसिक कनेक्टिविटी चाहते हैं. वहीं Yezdi Roadster उन राइडर्स को पसंद आएगी जो परफॉर्मेंस और सिंपल राइडिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, बिना ज्यादा फीचर्स के. बता दें कि अगर आपकी प्रायोरिटी कंफर्ट और टेक्नोलॉजी है, तो Royal Enfield Meteor 350 बेहतर साबित होगी, लेकिन अगर आप सिर्फ ज्यादा पावर और सिंपल क्रूजर एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो Yezdi Roadster आपके लिए सही विकल्प है. दोनों बाइक्स अपने-अपने सेगमेंट में बेस्ट वैल्यू ऑफर करती हैं और पर्सनल पसंद के आधार पर इन्हें चुना जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Mahindra Bolero से Tata Safari तक: ये है भारत की 5 सबसे सस्ती डीजल SUVs, जानें क्यों है आज भी खास?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL





















