शानदार माइलेज के साथ लॉन्च हुई निसान की सीएनजी SUV, मारुति ब्रेजा को दे सकती है टक्कर, जानें कीमत
Nissan Magnite CNG: निसान ने अपनी पॉपुलर SUV मैग्नाइट का CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये रखी गई है. आइए, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं.

Nissan Magnite CNG: भारत में एक नई किफायती SUV ने दस्तक दी है. Nissan India ने अपनी हिट सब-कॉम्पैक्ट SUV Magnite का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है. जो लोग कम फ्यूल खर्च में स्टाइलिश और दमदार SUV की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार विकल्प हो सकता है.
अगर आप एक ऐसी SUV ढूंढ रहे हैं जो बजट-फ्रेंडली हो, दिखने में स्टाइलिश हो और ईंधन की बचत भी करे, तो निसान मैग्नाइट CNG आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है. Nissan India ने अपनी पॉपुलर SUV Magnite के CNG वर्जन का भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.
क्या है Retrofit CNG ऑप्शन?
निसान मैग्नाइट CNG कोई अलग मॉडल नहीं है, बल्कि यह मौजूदा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वैरिएंट में डीलर लेवल पर CNG किट इंस्टॉल करके तैयार किया जाएगा. इस किट को Motozen कंपनी मुहैया करवा रही है और यह सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त फिटमेंट सेंटर्स में लगाई जाएगी.
नई Magnite CNG कहां मिलेगी?
शुरुआत में Nissan Magnite CNG केवल 7 राज्यों में उपलब्ध होगी, जिनमें दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक शामिल हैं. इसकी बुकिंग 1 जून 2025 से शुरू होगी और कंपनी इसे आगे चलकर अन्य राज्यों में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.
कीमत और एक्स्ट्रा खर्च
CNG वर्जन खरीदने वाले ग्राहकों को पेट्रोल मॉडल की तुलना में लगभग 75,000 ज्यादा खर्च करना होगा. हालांकि, यह एक्स्ट्रा लागत बेहतर माइलेज और कम रनिंग कॉस्ट की वजह से लंबे समय में फायदेमंद साबित हो सकती है.
इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
Magnite CNG में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, CNG मोड में थोड़ी कम पावर मिल सकती है, लेकिन इसकी भरपाई बढ़े हुए माइलेज से होती है. निसान मैग्नाइट के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.9 किमी/लीटर से 19.9 किमी/लीटर के बीच है, जबकि CNG मॉडल का माइलेज 24 किमी प्रति किलोग्राम है. माना जा रहा है कि ये कार मारुति ब्रेजा को सीधी टक्कर दे सकती है.
क्या मिलेगा Turbo-CNG वेरिएंट?
फिलहाल, निसान मैग्नाइट CNG में टर्बोचार्ज्ड इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है. वर्तमान में भारतीय बाजार में सिर्फ Tata Nexon CNG ही Turbo-CNG इंजन के साथ आती है. Nissan Magnite CNG को कंपनी ने कुल 6 पेट्रोल वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है, जो बेस मॉडल XE से लेकर मिड-स्पेक XV तक आते हैं. इससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार बेहतर वेरिएंट का चयन कर सकते हैं. निसान मैग्नाइट CNG उन खरीदारों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो किफायती माइलेज, SUV लुक की तलाश में हैं.
ये भी पढ़ें: नए अवतार में जल्द दस्तक देगी Tata की ये पॉपुलर SUV, लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, जानें क्या होगा खास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















