जीएसटी कटौती के बाद Maruti Swift का कौन-सा वैरिएंट मिल रहा सबसे सस्ता? जानिए डिटेल्स
Maruti Swift: मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है. आइए गाड़ी की जीएसटी डिटेल्स जानते हैं.

मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है. जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद कंपनी ने सभी वैरिएंट्स की कीमत में कटौती कर दी है. ऐसे में अब प्राइस स्ट्रक्चर के तहत ग्राहकों को 1.06 लाख रुपये तक की बचत का सीधा फायदा मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि मारुति स्विफ्ट के किस वैरिएंट पर आपको सबसे ज्यादा छूट मिलने वाली है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी के अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Maruti Swift के किस वैरिएंट पर मिल रही कितनी छूट?
- LXI 1.2L MT- 55 हजार रुपये की छूट
- VXI 1.2L MT- 63 हजार रुपये की छूट
- VXI (O) 1.2L MT- 65 हजार रुपये की छूट
- ZXI 1.2L MT- 71 हजार रुपये की छूट
- ZXI+ 1.2L MT- 77 हजार रुपये की छूट
- VXI 1.2L AMT- 67 हजार रुपये की छूट
- VXI (O) 1.2L AMT- 69 हजार रुपये की छूट
- ZXI 1.2L AMT- 75 हजार रुपये की छूट
- ZXI+ 1.2L AMT- 81 हजार रुपये की छूट
- VXI CNG 1.2L MT- 70 हजार रुपये की छूट
- VXI (O) CNG 1.2L MT- 73 हजार रुपये की छूट
- ZXI CNG 1.2L MT- 1 लाख 6 हजार रुपये की छूट
Maruti Swift CNG के फीचर्स
पेट्रोल वर्जन के अलावा Maruti Swift CNG इंडियन मार्केट की पॉपुलर हैचबैक है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 लाख से 9.20 लाख रुपये तक जाती है. CNG मोड में यह 32.85 Km/kg का माइलेज देती है. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए अब सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. वहीं, फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. ऐसे में स्टाइलिश डिजाइन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के चलते यह मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti Brezza से Tata Nexon तक, GST कटौती से 1.64 लाख तक सस्ती हुई ये कारें
Source: IOCL






















