देश की सबसे सस्ती कार मिल रही और सस्ती, 34 KM माइलेज के साथ मिलेगी 6 एयरबैग की सेफ्टी
Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 23 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 6 लाख 21 हजार रुपये है. आइए ऑफर डिटेल जानते हैं.

Maruti Suzuki Alto on Discount: इंडियन मार्केट में जब भी सबसे सस्ती कार की बात की जाती है तो टॉप पर मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का नाम आता है. भले ही यह कार थोड़ी छोटी हो, लेकिन माइलेज के मामले में इस कार को खूब पसंद किया जाता है. अगर आप डेली ऑफिस आने-जाने के लिए ऑल्टो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका साबित हो सकता है. दरअसल, इस महीने मारुति ऑल्टो पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर के स्थानीय डीलरशिप के मुताबिक, ऑल्टो K10 के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 62 हजार 500 रुपये तो ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 67 हजार 500 रुपये और सीएनजी (मैनुअल) वेरिएंट पर 62 हजार 500 रुपये तक की छूट दी जा रही है. गाड़ी में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर्स और कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं.
क्या है देश की सबसे सस्ती कार की कीमत?
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 23 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 6 लाख 21 हजार रुपये है. इसके LXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 5 लाख 90 हजार रुपये एक्स-शोरूम है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 66 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
कितना माइलेज देती है मारुति सुजुकी ऑल्टो?
इस कार में सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार कार का पैट्रोल वेरिएंट करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. वहीं इस कार का सीएनजी वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.
मारुति सुजुकी की इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एसी, फ्रंट पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एडजस्टेबल हेडलैंप, हैलोजन हैडलैंप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डुअल एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
यह भी पढ़ें:-
Upcoming Cars in India: मारुति से लेकर किआ तक, एक के बाद एक नई गाड़ियां होने जा रही लॉन्च
Source: IOCL






















