Upcoming Cars in India: मारुति से लेकर किआ तक, एक के बाद एक नई गाड़ियां होने जा रही लॉन्च
Upcoming Cars in India: जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच Mahindra XUV.e8, Maruti Grand Vitara EV जैसी कारें भारत में लॉन्च होने वाली है.आइए इन कारों के फीचर्स और कीमत के बारें में जानते हैं.

Upcoming Car Launches in India: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच एक से बढ़कर एक कई दमदार और नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं या अपनी पुरानी SUV को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो ये समय आपके लिए खास होने वाला है. Mahindra, Maruti, Kia और Hyundai जैसी प्रमुख कंपनियां नए फीचर्स, लंबी रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियां भारतीय बाजार में उतारने जा रही हैं.
Mahindra XUV.e8
महिंद्रा की ओर से XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV भी इसी समय लॉन्च की जाएगी, जो INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है और लगभग 600 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है. इसकी कीमत 28 से 35 लाख के बीच रहने की संभावना है. यह SUV डुअल मोटर सेटअप, ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स के साथ एक प्रीमियम और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड विकल्प साबित हो सकती है.
Maruti Suzuki Grand Vitara EV
मारुति सुजुकी भी पीछे नहीं है और जुलाई के अंत तक Grand Vitara EV को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी संभावित रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगी और कीमत 18 से 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह SUV खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए होगी जो बजट में हाई टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस की तलाश में हैं.
Kia Clavis EV
इसी तरह Kia Motors 15 जुलाई 2025 को Kia Clavis EV लॉन्च करने जा रही है, जो एक SUV और MPV का शानदार क्रॉसओवर होगी. इसका लॉन्च प्राइस 16 लाख से शुरू हो सकता है और यह लगभग 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी. फैमिली यूज को ध्यान में रखते हुए इसमें Bose ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल 2 ADAS जैसी बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी.
Hyundai Venue Facelift
Hyundai Venue का फेसलिफ्ट वर्जन दिसंबर 2025 में बाजार में आएगा. इसकी संभावित कीमत 8 से 14 लाख के बीच होगी और इसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, अपग्रेडेड इंटीरियर, डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ADAS और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
महंगी हो गई Tata की सबसे सस्ती कार, जानें अब खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?
Source: IOCL






















