मॉडर्न और प्रीमियम लुक के साथ आ रही Mahindra XUV 3XO, कंपनी ने जारी किया टीजर
Mahindra XUV 3XO का एक नया अपडेटेड वेरिएंट सामने आया है जिसमें नए ग्रिल, डुअल-टोन फिनिश और ब्लैक एलॉय व्हील जैसे डिजाइन बदलाव देखने को मिले हैं. आइए जानें इसमें क्या नया मिल सकता है.

Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO का एक नया अपडेटेड वेरिएंट टीजर के जरिए पेश किया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि कंपनी अब इस मॉडल को और भी अट्रैक्टिव बनाने की दिशा में काम कर रही है.
दरअसल, ये अपडेट XUV300 की जगह आई 3XO को और ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक देने की कोशिश है. हालांकि इसे एक बड़ा फेसलिफ्ट कहने के बजाय एक कॉस्मेटिक अपडेट या नया वेरिएंट माना जा रहा है.
एक्सटीरियर में बदलाव
टीजर में जो सबसे पहले नजर आता है, वो है इसका नई बॉडी-कलर ग्रिल जो XUV400 EV की तरह दिखाई देती है. यह न केवल SUV को एक क्लीन और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है बल्कि इसे ICE (Internal Combustion Engine) से EV के ट्रेंड की ओर ले जाता दिखता है.
इसके अलावा इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स भी नजर आते हैं, जो SUV को एक स्पोर्टी टच देते हैं. हेडलाइट डिजाइन में भी कुछ बदलाव दिखता है जहां ब्लैक-आउट हाउसिंग के साथ सिग्नेचर DRL अब और अधिक शार्प और अग्रेसिव नजर आती हैं.
क्या इंजन में होगा बदलाव?
अब तक की जानकारी के अनुसार, इस अपडेटेड XUV 3XO के इंजन ऑप्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. यानी यह SUV अभी भी अपने पुराने इंजन ऑप्शन – 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध हो सकती है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि कुछ नई टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट से जुड़ी सुविधाएं-जैसे कि नई इंटीरियर थीम, एडवांस्ड इंफोटेनमेंट या सेफ्टी फीचर्स जैसे ADAS का विस्तार- इस अपडेट में जोड़ी जा सकती हैं,
क्यों किया जा रहा है यह अपडेट?
XUV 3XO ने लॉन्च के बाद से शानदार रिस्पॉन्स पाया है और बिक्री के आंकड़े भी इसकी सफलता का सबूत है, लेकिन इस सेगमेंट में अब Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet और Toyota Taisor जैसे कड़े कंपीटीटर हैं.
ऐसे में Mahindra की यह रणनीति हो सकती है कि एक नया कॉस्मेटिक वेरिएंट या लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर खरीदारों को कुछ नया और ताजा ऑफर किया जाए, जिससे वो ब्रांड के साथ और लंबे समय तक जुड़े रहें.
क्या यह पूरी तरह से फेसलिफ्ट है?
अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उन्हें देखते हुए ऐसा लगता है कि यह एक फुल फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक माइनर कॉस्मेटिक बदलाव या नया वेरिएंट है. XUV 3XO पहले से ही एक नया प्रोडक्ट है और इसका डिजाइन, टेक्नोलॉजी और फीचर्स इस समय बाजार में ट्रेंडी माने जाते हैं. इसलिए कंपनी ने शायद डिजाइन और एक्सटीरियर में हल्का बदलाव करके इसे और भी अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश की है.
बता दें कि Mahindra जल्द ही अपने इस नए अपडेटेड वर्जन के बारे में और जानकारी दे सकती है. माना जा रहा है कि इसमें कुछ नए फीचर्स, नया इंटीरियर डिज़ाइन और शायद एक लिमिटेड एडिशन वेरिएंट भी मिल सकता है, जो कुछ समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा. अगर आप XUV 3XO खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह नया अपडेट आपके लिए ज्यादा फायदा देने वाला हो सकता है. हालांकि, इसमें थोड़ी कीमत बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: 34 किमी माइलेज वाली इस सस्ती कार पर मिल रहा 1 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस

