34 किमी माइलेज वाली इस सस्ती कार पर मिल रहा 1 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स
Maruti Wagon R Discount: मारुति वैगन आर जापानी ऑटोमेकर्स की मोस्ट पॉपुलर हैचबैक कार है. मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम प्राइस 5,78,500 लाख रुपये से शुरू है. आइए गाड़ी के ऑफर के बारे में जानते हैं.

Maruti Wagon R on Discount: मारुति सुजुकी इस महीने अपने Arena आउटलेट के माध्यम से बेचे जाने वाले मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन गाड़ियों की लिस्ट में Maruti Suzuki Wagon R का नाम शामिल है. आइए जानते हैं कि इस बेस्ट सेलिंग हैचबैक को कितने रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
सबसे ज्यादा डिस्काउंट Wagon R LXI 1.0 Petrol Manual वेरिएंट और Wagon R LXI CNG Manual पर मिल रहा है, जो 1.05 लाख रुपये है. इसके अलावा Wagon R 1.0L Petrol Manual पर 95 हजार, Wagon R 1.0L Petrol AMT पर एक लाख, Wagon R 1.2L petrol Manual पर 95 हजार और Wagon R 1.2L Petrol AMT पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
क्या है मारुति वैगन आर की कीमत?
मारुति वैगन आर जापानी ऑटोमेकर्स की मोस्ट पॉपुलर हैचबैक कार है. मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम प्राइस 5,78,500 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप स्पेक वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 7,61,500 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
मारुति वैगन आर में 1197 cc, K12N, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 66 kW या 89.73 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. मारुति की इस कार के इंजन के साथ में AGS ट्रांसमिशन लगा है. मारुति की ये कार नौ वेरिएंट्स में मार्केट में आती है.
गाड़ी में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी की ये कार डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ आती है. इस कार में स्मार्टप्ले नेविगेशन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो भी लगा मिलता है. इस कार में 4 स्पीकर्स भी लगे हैं. ये कार ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है. वैगन आर में ढलान वाली जगहों पर ट्रैवल करने के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है. अब इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के फीचर को भी शामिल कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
बाइक और ऑटो को लेकर नितिन गडकरी के सख्त निर्देश, हर हाल में करना होगा पालन, जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















