महंगी हो गई KTM की ये दमदार बाइक, नया इंजन मिलने के साथ जानें क्या हो गई इस मोटरसाइकिल की कीमत?
2025 KTM 250 Adventure Launched: केटीएम की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. कंपनी ने 250 एडवेंचर के नए मॉडल को अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है, जिससे इस बाइक की कीमत में इजाफा हुआ है.

KTM 250 Adventure Price Hike: केटीएम 250 एडवेंचर का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. केटीएम की इस बाइक में नए फीचर्स जोड़ने के साथ ही इस मोटरसाइकिल की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. 250 एडवेंचर के नए मॉडल की कीमत में 12 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की वजह केवल फीचर्स में अपडेट नहीं, बल्कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के इंजन को भी बदल दिया है.

KTM के नए मॉडल का बदल गया इंजन
केटीएम 250 एडवेंचर के नए मॉडल में 250 ड्यूक में लगा लेटेस्ट इंजन लगाया गया है. ये सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 250 cc इंजन है. बाइक में लगाए गए इस नए इंजन से 31 hp की पावर मिलती है और 25 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इसमें बड़ी बाइक 390 एडवेंचर की तरह स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन एल्युमिनियम सबफ्रेम नहीं लगाया गया है.
केटीएम के इस नए मॉडल में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इस मोटरसाइकिल में फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन लगे हैं. इस बाइक की सीट 825 mm की ऊंचाई पर लगी है. इस बाइक 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी का टैंक मिलता है. इस टैंक के साथ ये बाइक लंबी दूरी की यात्रा देने का दावा करती है.

KTM 250 Adventure की कीमत
केटीएम 250 एडवेंचर का नया मॉडल दो कलर वेरिएंट में मार्केट में है. इस मोटरसाइकिल को ऑस्ट्रिया में डिजाइन किया गया है. वहीं भारत में इस बाइक के सभी पार्ट्स को जोड़कर एसेंबल किया गया है. इस बाइक की कीमत जो पहले 2.48 लाख रुपये थी, वो इस नए मॉडल के साथ 2.60 लाख रुपये हो गई है. इस बाइक की राइवल की बात करें तो सुजुकी V-Strom SX और रॉयल एनफील्ड Scram 440 इसी रेंज की मोटरसाइकिल हैं. सुजुकी V-Strom SX की कीमत 2.16 लाख रुपये है और Scram 440 की कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू होकर 2.12 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
Mahindra की नई इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग डेट का ऐलान, जानिए किस दिन से बुक कर सकते हैं EV?
Source: IOCL





















