Jaguar XE facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 44.98 लाख रुपये से शुरू
Jaguar XE को ज्यादा लग्जरी और आरामदायक बनाने के लिए इसमें कई फीचर्स को शामिल किया है. इसमें 25.4 इंच का टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है.

नई दिल्लीः लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar ने अपनी लग्जरी सेडान कार Jaguar XE को भारत में लांच कर दिया है. इस नई कार में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है और इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की है. Jaguar XE की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं इस कार की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
कीमत: Jaguar XE की एक्स शोरूम कीमत इस प्रकार से है...
XE S Diesel: 44.98 लाख रुपये
XE SE Diesel: 46.32 लाख रुपये
XE S Petrol: 44.98 लाख रुपये
XE SE Petrol: 46.32 लाख रुपये है
Jaguar XE के फीचर्स: Jaguar XE को ज्यादा लग्जरी और आरामदायक बनाने के लिए इसमें कई फीचर्स को शामिल किया है. इसमें 25.4 इंच का टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन प्रो, एयर क्वॉलिटी सेंसर, वायरलेस चार्जिंग, ड्राइवर सीट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाइमेट सेटिंग जैसे कई फीचर्स से लैस है. इतना ही नहीं कार में वाईफाई हॉटस्पॉट की भी सुविधा मिलती है.
इंजन: नई Jaguar XE दो वेरियंट S और SE में मिलेगी और डीजल और पेट्रोल दोनों में है. इसके डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 132 Kw की पावर और 430 Nm का टॉर्क देता है. जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 184 Kw की पावर और 365 Nm का टॉर्क देता है. Jaguar XE में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. Jaguar XE का सीधा मुकाबला Mercedes-Benz C-class,BMW 3 Series, और Audi A4 जैसी लग्जरी कारों से होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















