एक्सप्लोरर
बिक्री के मामले में फिर नंबर-1 बनी Hyundai Creta, पिछले महीने बिक गईं इतनी सारी यूनिट्स
Hyundai Creta Sales Report: हुंडई क्रेटा में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन सेलेक्ट करने की सुविधा देते हैं. आइए इसकी सेल्स रिपोर्ट जानते हैं.

हुंडई क्रेटा सेल्स रिपोर्ट
Source : Hyundai Creta
भारतीय ऑटो बाजार में बिक्री के मामले में जून 2025 का महीना ठीक रहा. एक बार फिर हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. हालांकि इस गाड़ी की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी इस पॉपुलर SUV को पहला स्थान मिला है. पिछले महीने क्रेटा की कुल 15 हजार 786 यूनिट बिकी हैं. ये आंकड़ा जून 2024 में बिकी कुल 16 हजार 293 यूनिट के मुकाबले सेल में आई 3 फीसदी मामूली गिरावट दिखाता है.
Hyundai Creta के फीचर्स और सेफ्टी
- हुंडई क्रेटा को एक प्रीमियम SUV बनाने के लिए इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं. इसका केबिन आरामदायक होने के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस है.
- क्रेटा में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और भी शानदार हो जाता है.
- हुंडई ने क्रेटा 2024 को सुरक्षा के मामले में भी बेहद मजबूत बनाया है. इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUV में से एक बनाते हैं.
- इस SUV में 6 एयरबैग दिए गए हैं, जिससे टक्कर की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
- इसके अलावा हुंडई क्रेटा का 360-डिग्री कैमरा बेहतर विज़िबिलिटी देता है और पार्किंग को आसान बनाता है.
हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन और इंजन ऑप्शन
- हुंडई क्रेटा में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन सेलेक्ट करने की सुविधा देते हैं.
- पहला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
- दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क प्रदान करता है, जिससे यह और भी दमदार परफॉर्मेंस देता है.
- तीसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का है, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
- हुंडई क्रेटा के सभी इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, जिससे ग्राहक अपनी ड्राइविंग स्टाइल के अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
एक नए अवतार में लॉन्च होने जा रही मोस्ट-सेलिंग Tata Punch, कई हाईटेक फीचर्स से होगी लैस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















