ऋतिक रोशन बने इस कार के मालिक, 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है कीमत
Hrithik Roshan Buy Range Rover: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने रेंज रोवर के न्यू जेनेरेशन मॉडल को खरीदा है. ऋतिक के पास ये दूसरी रेंज रोवर कार है. एक्टर के पास कई और गाड़ियों का कलेक्शन भी है.

Hrithik Roshan Buy Range Rover: लैंड रोवर की न्यू जेनेरेशन रेंज रोवर हर किसी की पसंद बनती जा रही है. बड़े-बड़े उद्योगपति, सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के कलेक्शन में ये कार शामिल होती जा रही है. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन ने भी इस कार को खरीद लिया है. ऋतिक रोशन ने लैंड रोवर के रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी मॉडल को खरीदा है. इस न्यू जेनेरेशन रेंज रोवर की एक्स-शोरूम प्राइस 3.16 करोड़ रुपये है.
ऋतिक ने खरीदा ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट
रेंज रोवर दुनिया की लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. ऋतिक ने सेंटॉर्नी ब्लैक शेड में इस गाड़ी को खरीदा है. इसका इंटीरियर टैन फिनिश्ड है. ये लग्जरी एसयूवी का लॉन्ग व्हील बेस ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट है. इसकी दूसरी लाइन में काफी लेगरूम स्पेस है. ऋतिक ने जो गाड़ी खरीदी है, वो रेंज रोवर की फिफ्थ जेनेरेशन SUV मॉडल है.
रेंज रोवर के फीचर्स
ऋतिक की खरीदी गई रेंज रोवर में 3.0-लीटर का माइल्ड-हाइब्रिड ऑयल बर्नर लगा है, जिससे 346 bhp और 700 Nm का टॉर्क आउटपुट में मिलता है. इस आउटपुट से इसके सभी व्हील्स तक पावर पहुंचती है. वहीं इस गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा है. ये कार 6.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. रेंज रोवर के इस मॉडल की टॉप स्पीड 234 kmph है.
ऋतिक रोशन के पास इन गाड़ियों का कलेक्शन
ऋतिक रोशन की खरीदी हुई ये दूसरी रेंज रोवर कार है. ऋतिक सालों पहले इसका पुराना मॉडल खरीद चुके हैं. ऋतिक के कलेक्शन में कई महंगी और लग्जरियस गाड़ियों के नाम शामिल हैं. उनकी लग्जरी कारों की लिस्ट में मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज सेकंड, एक मिनी कूपर, मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास समेत कई और भी गाड़ियां शामिल हैं. अब एक्टर के कलेक्शन में एक और रेंज रोवर कार जुड़ गई है.
ये भी पढ़ें
Cars with Panoramic Sunroof: पैनोरमिक सनरूफ से लैस हैं ये 5 अफोर्डेबल कारें, देखिए पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL