रेलवे से बाइक पार्सल करने में कितना आता है खर्च? जानिए पूरी प्रक्रिया और डाक्यूमेंट्स की जानकारी
Bike Parcel By Train: अगर आप अपनी बाइक किसी दूसरी शहर भेजना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे एक सस्ता और सुरक्षित विकल्प है. आइए जानें ट्रेन से बाइक भेजने की प्रक्रिया और इसकी कुल लागत कितनी होती है.

Bike Parcel By Train Cost: अगर आप किसी दूसरे शहर में अपनी बाइक भेजना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे की पार्सल सेवा सबसे सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है. रेलवे न सिर्फ देशभर में यात्रियों को पहुंचाता है, बल्कि सामान ट्रांसपोर्ट करने के लिए भी यह एक प्रभावी माध्यम है.
आइए जानते हैं कि ट्रेन से बाइक कैसे भेजी जाती है, इसके लिए आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए, क्या सावधानियां बरतनी हैं, और कुल मिलाकर इसका खर्च कितना आता है.
बाइक भेजने के दो विकल्प
भारतीय रेलवे बाइक भेजने के लिए दो विकल्प देता है. पहला विकल्प है Luggage (लगेज), जिसमें यात्री स्वयं यात्रा करते हुए अपनी बाइक को साथ लेकर जा सकता है. इस प्रक्रिया में बाइक की बुकिंग यात्री टिकट से जुड़ी होती है. दूसरा विकल्प है Parcel (पार्सल), जिसमें यात्री के बिना ही बाइक को रेलवे के माध्यम से गंतव्य स्थान पर भेजा जाता है. यदि आप स्वयं यात्रा नहीं कर रहे हैं, तो Parcel का विकल्प आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा.
बाइक को ट्रेन से भेजने के लिए कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होता है. सबसे पहले, आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में जाना होगा. वहां मौजूद रेलवे स्टाफ से आप पूरी प्रक्रिया और किराए की जानकारी ले सकते हैं. इसके बाद, आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स देने होंगे.
1. बाइक की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
2. बीमा से संबंधित डाक्यूमेंट्स
3. आपकी पहचान पत्र की एक प्रति (जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस)
यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि बुकिंग के समय बाइक की फ्यूल टंकी पूरी तरह खाली होनी चाहिए. रेलवे कर्मचारी बुकिंग के समय यह चेक करते हैं और अगर पेट्रोल पाया गया तो 1000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
जरूरी सावधानियां
बाइक पार्सल करते समय कुछ जरूरी सावधानियां भी बरतनी चाहिए. कोशिश करें कि बाइक भेजने से कम से कम एक दिन पहले बुकिंग कर लें. बाइक को सही तरीके से पैक कराएं, खासकर हेडलाइट, साइड मिरर और अन्य नाजुक हिस्सों की अच्छी तरह सुरक्षा करें. पार्सल बुकिंग का समय सामान्यतः सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. अगर बाइक आपके नाम पर नहीं है, तब भी आप इसे बुक कर सकते हैं-बस आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स पूरे और वैध होने चाहिए.
बाइक भेजने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
बाइक पार्सल का किराया उसकी दूरी और वजन पर निर्भर करता है. उदाहरण के तौर पर, यदि आप बाइक को 500 किलोमीटर दूर भेजते हैं, तो इसका बेस किराया लगभग 1200 होता है. इसके अलावा, बाइक की पैकिंग के लिए 300 से 500 तक का चार्ज अलग से देना पड़ सकता है. अगर आप किसी खास ट्रेन या एक्सप्रेस सेवा का चयन करते हैं, तो अतिरिक्त शुल्क भी जुड़ सकता है.
बाइक भेजने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स ों की सूची निम्नलिखित है:
1. बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
2. इंश्योरेंस पेपर (बीमा डाक्यूमेंट्स )
3. पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) की फोटो कॉपी
इन डाक्यूमेंट्स ों के बिना रेलवे के माध्यम से आपकी बाइक की बुकिंग संभव नहीं होगी, इसलिए इन्हें समय से पहले तैयार कर लें.
ये भी पढ़ें: इस राज्य में किराए पर निजी गाड़ियां चलाने वालो का लाइसेंस होगा रद्द, जानें क्या है मामला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















