5 लाख वाली Tata Tiago को खूब खरीद रहे लोग, GST कटौती के बाद इतनी रह गई कीमत
Tata Tiago Sales Report: टाटा टियागो की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट XZA AMT सीएनजी के लिए 8.55 लाख रुपये तक जाती है. आइए डिटेल्स जानते हैं.

टाटा टियागो भारतीय बाजार की पॉपुलर हैचबैक के तौर पर जानी जाती है. इस हैचबैक के लिए पिछला महीना यानी अगस्त 2025 काफी अच्छा रहा है. इस दौरान टियागो को कुल 5 हजार 250 नए ग्राहक मिले हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में बिकी 4,733 यूनिट्स की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है. आइए इस बाइक की कीमत और फीचर्स डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
Tata Tiago की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट XZA AMT सीएनजी के लिए 8.55 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, जीएसटी 2.0 के बाद इसकी कीमत में औसतन 42 हजार रुपये की कमी आने की संभावना है, जिसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा.
Tata Tiago का इंजन
टाटा टियागो सीएनजी में भी मार्केट में शामिल है. टियागो CNG में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 75.5 PS की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 96.5 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 242 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आती है. टाटा टियागो में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. टाटा की इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.
टाटा टियागो का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20.09 kmpl माइलेज देता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ टाटा की यह कार 19 kmpl का माइलेज देती है. इसके साथ ही सीएनजी मोड में टाटा टियागो कार बेहतर माइलेज देती है.
गाड़ी का माइलेज और फीचर्स
अगर आप इस गाड़ी के दोनों टैंक को फुल कराएंगे, तो आसानी से 900 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है. टियागो सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49 km/kg और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 28.06 km/kg का माइलेज देती है.
टाटा टियागो को ग्लोबल NCAP से 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, चाइल्ड सीट माउंट्स, सीटबेल्ट रिमांइडर्स और इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
28.65 km माइलेज और पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च हुई Maruti Victoris, कौन सा वेरिएंट खरीदना सही?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















