देश की पहली ऑटोनोमस कार जल्द होगी लॉन्च, खुद ढूंढ लेगी पार्किंग लॉट, जानें फीचर्स और कीमत
एमजी मोटर इंडिया फेस्टिव सीजन से पहले ही अपनी SUV "ग्लोस्टर" को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है.

नई दिल्ली: अभी तक ऑटोनोमस कार यानी खुद चलने वाली कारों को आपने इंटरनेट पर देखा होगा. लेकिन, अब देश की पहली ऑटोनोमस कार त्योहारी मौसम से पहले भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है.
एमजी मोटर इंडिया फेस्टिव सीजन से पहले ही अपनी SUV "ग्लोस्टर" को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. एमजी मोटर की ग्लोस्टर पहली ऑटोनोमस-लेवल-1 कार होगी. इस कार की कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये से शुरू होगी.
ऑटोनोमस लेवल-1 के मायने एमजी मोटर की ग्लोस्टर ऑटोनोमस-लेवल-1 कार है. यानी, यह कार खुद ब खुद पार्किंग लॉट ढूंढकर पार्किंग कर लेगी. ऑटोनोमस-लेवल-1 तकनीक के तहत कार में सेल्फ-पार्किंग के अलावा भी कई तकनीक मौजूद होंगी. इस कार में फॉरवर्ड collision वार्निंग है यानी अगर इस कार के सामने कोई 4 व्हीलर होगा तो ये कार सवार को सचेत कर देगी. इसके अलावा ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई खास फीचर्स हैं.
पावरफुल इंजन एमजी ग्लोस्टर में पावरफुल 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन है जो कि इस SUV को 218 hp की अधिकतम पावर देता है और 480 Nm का टार्क देता है. 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली ग्लोस्टर में 4 व्हील ड्राइव इंजन है. इसके अलावा इस SUV में 3 ड्राइव मोड- इको, स्पोर्ट और ऑटो- हैं. ग्लोस्टर की अगर लंबाई की बात करें तो ये 5005 mm लंबी है, 1932 mm चौड़ी है और 1875 mm ऊंची है.
कीमत और मुकाबला ग्लोस्टर के शुरुआती वैरिएंट्स का मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों से होगा. वहीं, ऑटोनोमस-लेवल-1 फीचर्स वाले मॉडल के मुकाबले पर फिलहाल कोई SUV भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है.
अगर कीमत की बात करें तो ग्लोस्टर की शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. जबकि, ऑटोनोमस-लेवल-1 तकनीक से लैस मॉडल की शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये के आस पास होगी.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL





















