15 मई नहीं बल्कि अब इस दिन लॉन्च होगी Yezdi बाइक, जानिए क्यों बदली तारीख?
Yezdi Adventure Launch Delayed: क्लासिक लीजेंड्स 15 मई को भारत में नई येज्दी एडवेंचर बाइक लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब कंपनी इसे अगले महीने जून में लॉन्च कर सकती है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

Yezdi Adventure Launch Date: क्लासिक लीजेंड्स अपनी नई बाइक येज्दी एडवेंचर 2025 को 15 मई 2025 को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब यह लॉन्च टाल दी गई है. कंपनी ने यह निर्णय मौजूदा हालात और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिया है. दरअसल, ब्रांड ने आधिकारिक बयान में कहा कि “अपनी सेना के साथ खड़े रहना और एकजुटता दिखाना हमारी जिम्मेदारी है.” इसके चलते अब बाइक के लॉन्च को अगले महीने तक स्थगित कर दिया गया है. नई येज्दी एडवेंचर 2025 एडिशन को कई जरूरी अपग्रेड्स और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.
क्या है नए मॉडल में खास?
डिजाइन की बात करें तो बाइक का लुक अब और ज्यादा रग्ड और एडवेंचरस हो गया है, जिससे यह ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को खासा पसंद आएगी. इसके इंजन को अब OBD2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है, जो कि नए इमिशन स्टैंडर्ड के अनुरूप होगा. बाइक में पहले की तरह ही 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 29.2 बीएचपी की पावर और 29.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो ट्रांसमिशन को स्मूद बनाता है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फीचर्स की बात करें तो नई येज्दी एडवेंचर को और ज्यादा मॉडर्न और प्रैक्टिकल बनाने के लिए कई एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल की गई हैं. इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और 3-मोड ABS सिस्टम (रोड, रेन, ऑफ-रोड) जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये फीचर्स पहले के मॉडल में भी थे, लेकिन उम्मीद है कि नए वर्जन में इनका प्रदर्शन और इंटीग्रेशन पहले से बेहतर होगा.
भारतीय बाजार में येज्दी एडवेंचर 2025 का मुकाबला कई दमदार और पॉपुलर एडवेंचर बाइक्स से होगा. इनमें शामिल हैं रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, हीरो XPulse 210, सुजुकी V-Strom SX 250, और KTM 250 एडवेंचर. इन बाइक्स में दमदार इंजन और बेहतर ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी मौजूद हैं, लेकिन येज्दी एडवेंचर का क्लासिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी फीचर्स इसे खास बनाते हैं और इसकी अलग पहचान बनाते हैं.
ये भी पढ़ें:-
MG Comet से लेकर Tata Punch EV तक, 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























