Bajaj Chetak Urbane E-Scooter: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, रेंज और स्पीड है 'झक्कास'
बजाज चेतक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाले ई-स्कूटर्स की लिस्ट में एथर 450एक्स, ओला स्कूटर्स और ओखिनावा आईप्रेज जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हैं.

Electric Scooter: बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया, जिसे 'चेतक अर्बन' नाम दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है.
राइडिंग रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 'टेकपैक' के साथ अपग्रेड किया जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फीचर ऑफर किये जा सकें. जिसके बाद ये ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 1.21 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी. इस नए ईवी में मौजूदा मॉडल वाली 2.9kWh बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज पर 113 किमी तक की IDC-सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है.
जबकि इसके प्रीमियम वेरिएंट के लिए 108 किमी तक की ARAI-सर्टिफाइड रेंज का दावा किया गया है. ये दावा वास्तविक रेंज का है. जबकि संभावना है, कि अर्बन ईवी रियल वर्ल्ड रेंज के मामले में थोड़ा समझौता कर सकता है.
टॉप स्पीड
परफॉरमेंस की बात करें, तो स्टैंडर्ड चेतक अर्बन को 63 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है, जो मौजूदा मॉडल के बराबर है. जबकि इसके Tecpac वेरिएंट से 73 किमी/घंटे तक की टॉप स्पीड ली जा सकती है. वहीं इसके अलावा अपग्रेड पैकेज में दिए गए, बाकी फीचर्स में स्पोर्ट मोड, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और फुल-ऐप कनेक्टिविटी भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें प्रीमियम वेरिएंट वाला ही एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
चार्जिंग टाइम
लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है, कि अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग में अब लगने वाला समय 4 घंटे 50 मिनट पहुंच गया है. जबकि मौजूदा मॉडल को फुल चार्ज करने में 3 घंटे 50 मिनट ही लगते थे. इसकी वजह चार्जिंग दर को 800W से घटाकर 650W कर दी गई है.
चेतक अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर ऑप्शन (मैट मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटालिक) में उपलब्ध हो सकते हैं.
इनसे होता है मुकाबला
बजाज चेतक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाले ई-स्कूटर्स की लिस्ट में एथर 450एक्स, ओला स्कूटर्स और ओखिनावा आईप्रेज जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- टीवीएस की बिक्री में जबरदस्त उछाल, पिछले महीने कंपनी ने बेंची इतनी गाड़ियां
Source: IOCL





















