Weekly Horoscope: मेष, मिथुन राशि वालों को हो सकती है परेशानी, जानें वीकली राशिफल
Weekly Horoscope 05 -11 June 2023: जून का पहला सप्ताह कैसा रहेगा, किस राशि को रहना होगा संभल कर और किस राशि को करने होगी मेहनत, जानें साप्ताहिक राशिफल.

Weekly Horoscope 05 -11 June 2023: 5 जून से शुरु हो रहा नया सप्ताह ग्रह नक्षत्र की नजर से कैसा रहेगा. 7 जून को इस माह का पहला राशि परिवर्तन हो रहा है. इस सप्ताह बुध ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन हम आपको 4 राशियों के बारे में बताएंगे जो इस सप्ताह सबसे ज्यादा प्रभावित होगी. जानते हैं किन राशियों को इस सप्ताह होगा लाभ और किन राशियों को होगा नुकसान. जानें साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. मेष राशि वालों के इस हफ्ते थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है, जरुरी नहीं की मेहनत का सही परिणाम आपको जरुर मिले, तो आप मेहनत करें फल की चिंता ना करें. हेल्थ की बात करें तो आपको स्वस्थ्य रहने की जरुरत है, वॉक करें, डाइट पर ध्यान दें, बाहर का खाना कम खाएं. लव लाइफ की बात करें तो इस वीकएंड आप अपने प्यार को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं और उनके साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालो के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह आपको धन की हानि होने के पूरे चांस है. आप किसी भी ऐसी चीज में पैसा ना लगाएं जहां से पैसा डबल होने के चांस हो. शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से पहले सोच लें, हो सकता है आपका पैसा डूब जाए. जो लोग म्यूजिक, फैश्न वर्ड से जुड़े है उनके लिए ये समय खास है, ये वक्त आपके लिए आगे बढ़ने का है आप स्मार्ट दिखेंगे, सुंद आर्कषण लगेंगे. लव लाइफ की बात करें तो आप अपने रिश्ते में दरार लाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. आप सोच समझ कर अपने पार्टनर से बात करें, कोई गलत बात ना करें.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए ये नया सप्ताह नई राह लेकर आ सकता है. इस सप्ताह आपके लिए नए काम, नए प्रोजेक्ट आ सकते हैं, जरुरी है आप उस पर ध्यान दें और मन लगाकर काम करें. कर्क राशि वालों के लिए जरुरी है कि वो गुस्सा ना करें, और विवाद से दूर रहें. बहुत संभावना है कि आपका किसी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन जरुरी है कि आप अपनी वाणी पर संयम रखें और बिना सोचे समझे किसी बात को ना बोले वरना कलेश की स्थिति पैदा हो सकती है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. माता-पिता की सेवा करें और लाइफ पार्टनर के साथ थोड़ा समय बिताएं और ध्यान रखें कि वो किसी बात पर आपसे नाराज ना हो.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों के लिए जून माह का पहला सप्ताह अच्छा रहने वाला है. जून के पहले सप्ताह में आपको अपनी जॉब या वर्कस्पेस पर कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. मेहनत करेंगे तो इसका लाभ जरुर मिलेगा. मेहनत से आप अपने बॉस को खुश कर सकते हैं. लेकिन आप किसी भम्र की स्थिति में मत रहिएगा क्योंकि भम्र आपको ले डूबेगा. आपके लिए भम्र अच्छा नहीं है. हेल्थ की बात करें तो हेल्थ का ध्यान रखने की बहुत ज्यादा जरुरत है. लव लाइफ की बात करें तो आप अपने पार्टनर के साथ मूवी देखने जा सकते है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















