एक्सप्लोरर
वास्तु टिप्स: बीमारियों को रखना चाहते हैं दूर तो इन चीजों को घर से बाहर निकालें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में कुछ चीजें हैं तो आपके परिवार के सदस्य बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के नियमों का संबंध सिर्फ घर के निर्माण तक ही सीमित नहीं है. यदि इन नियमों पर चला जाए तो हमें जीवन की परेशानियों के हल मिल जाते हैं. स्वास्थ्य जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है.
हर कोई चाहता है कि उसके परिवार में किसी को कोई बीमारी न लगे. इसके वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में कुछ चीजें हैं तो आपके परिवार के सदस्य बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. इन चीजों को तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए. हम आपको इन चीजों की जानकारी दे रहे हैं.
- रसोईघर में टूटे-फूटे बर्तन या डिब्बे नहीं रखना चाहिए. इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और घरवालों के स्वास्थ्य पर इसका हानिकारिक प्रभाव पड़ता है.
- घर के मंदिर में किसी देवी-देवता की खंडित मूर्ति या फटी तस्वीर नहीं होनी चाहिए. मान्यता है कि खंडित मूर्ति होने का घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. यदि घर के मंदिर में देवी-देवताओं की कोई खंडित तस्वीर या मूर्ति है तो उसे विसर्जित कर दें.
- घर में पुराने अखबार या फटी हुई किताबें भी नहीं रखनी चाहिए. इनसे भी घर में नकारात्मकता फैलती है.
- कूड़ादान कभी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. मान्यता है कि जिन घरों में कूड़ादान टूटी-फूटी हालत में होता है वह घर बीमारियों का गढ़ बन जाता है.
यह भी पढ़ें:
क्या Ranbir Kapoor की शादी में जाएंगी Katrina Kaif, ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















