एक्सप्लोरर

Surya Gochar 2023: 16 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक धनु राशि में रहेंगे सूर्य, जानें सभी राशियों पर क्या होगा असर

Surya Gochar 2023: सूर्य का गोचर 16 दिसंबर 2023 को होगा. इस दिन सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु में गोचर करेंगे, जहां वे पूरे एक माह तक रहेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.

Surya Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का राजा माना गया है. हिन्दू धर्म में सूर्य को ईश्वरस्वरुप पूजा जाता है. इसलिए सूर्य देव की पूजा अर्चना का हिन्दू धर्म में भी विशेष महत्व है. व्यक्ति के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को विशेष रूप से सरकारी सेवाओं, आत्मा, पूर्वज और पिता का कारक माना जाता है. जातक के जीवन पर सूर्य के विपरीत प्रभाव पड़ने से, मान सम्मान में कमी, सरकारी नौकरी में असफलता, आंखों का रोग और पिता के साथ संबंधों में कड़वाहट आ सकती है.

वहीं सूर्य के सकारात्मक प्रभाव से जातक को समाज में मान सम्मान की वृद्धि, राजनीतिक क्षेत्र में सफलता और सरकारी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. 16 दिसंबर 2023, शनिवार के दिन सूर्य धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जो इस राशि में 14 जनवरी 2024 तक इसी राशि में रहेंगे. इसे धनु संक्रांति भी कहा जाएगा. सूर्य के चाल बदलने से न सिर्फ धनु राशि के जातकों के बल्कि सभी राशियों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

मेष राशि (Aries): सूर्य पांचवे घर के देव होकर नौवें घर में विराजित हैं. 
  • आपके न्यू बिजनस या ऑलरेडी एस्टेबलिस बिजनस की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा. 
  • बेरोजगार लोगों के लिए नई जगह नई जॉब लेकर आएगी और आपका सपना जल्द पूरा होगा. 
  • फैमिली लाईफ में परिवार के साथ लिए गए फैसले आपको सक्सेस दिलाएगा. 
  • एन्ट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी. 
  • ड्रिम ट्रेवल प्लान अब पूरा होगा.
    उपाय- शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन किसी प्राचीन शिव मंदिर में सुबह के समय गौरीशंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.
 वृषभ राशि (Taurus): सूर्य चौथे घर के देव होकर आठवें घर में विराजित है.
  • बिजनस पर्सन के लिए समय अनुकूल है, अपने बिजनस को दूसरी फिल्ड में एक्सपेंड कर सकेंगे. 
  • आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ संभव है, बॉस से अच्छे रिलेशन बनाकर रखें. 
  • पिता के साथ मन-मुटाव हो सकते है इसलिए आप अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें. 
  • स्टूडेंट की लर्निंग एिबलिटी बढ़ेगी जिससे उनके रिजल्ट में भी सुधार आएगा. 
  • आपके परिवार के लिए हैल्थ के हिसाब से ये समय बहुत अच्छा है बस आप ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान रखें.
    उपाय- तुलसी को जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. इससे सूर्य देव की कृपा मिलती है.
मिथुन राशि (Gemini):सूर्य तीसरे घर के देव होकर सातवें घर में विराजित हैं.
  • अगर आप बिजनस में लंबे समय से समस्या का सामना कर रहे हैं तो अब बिजनस यूनिट के नाम व जगह मे थोड़ा परिवर्तन करके देखें, पॉजेटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे.
  • बेरोजगार लोगों के लिए सुनहरा अवसर है. कुछ नया कौशल सीखें, क्योंकि बहुत जल्द आपके लिए बड़ा जॉब ऑफर आ सकता है.
  • परिवार में एकता बनाए रखें, जिससे कोई और इसका फायदा ना उठाए.
  • स्टूडेंट ओवरकांफिडेंट ना होएं, क्योंकि ये आपकी परफॉर्मेंस पर असर डालेगा.
  • आपके माता या पिता को सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है, जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.
    उपाय- रविवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक बनाकर जलाएं. इससे यश, धन व समृद्धि प्राप्त होगी.
कर्क राशि (Cancer)- सूर्य दूसरे घर के देव होकर छठे घर में विराजित हैं.
  • बिजनस यूनिट के लिए सनहरा समय होगा, जिससे आपकी वर्किंग स्टाइल व कस्टमर सपोर्ट ही आपका एडवरटाईजमेंट होगा.
  • गर्वनमेंट एम्पलाइज की अटकी फाइल अब क्लीयर होगी.
  • परिवार के द्वारा घर का रिनोवेशन या वाहन खरीदने का निर्णय लिया जा सकता है. 
  • स्टूडेंट्स टाईम मैंनेजमेंट पर ध्यान दें, वरना मिस-मैनेजमेंट हो सकता है.
  • परिवार में किसी सदस्य को हैल्थ इश्यूज हो सकता है, इसमें कोई लापरवाही ना बरतें.
    उपाय- रविवार की रात को सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उस दूध को बबूल के पेड़ के जड़ में डाल दें. इससे सूर्य से संबंधित समस्याएं दूर होती है. 
सिंह राशि (Leo): सूर्य आपकी राशि के देव होकर पांचवे घर में विराजित हैं.
  • खर्चों के लिए समय अभी आपके फेवर में नहीं है. लेकिन आप एक्सपेंशन के जगह न्यू प्रोपट्री या रिनोवशन पर काम करेंगे तो सफलता प्राप्त होगी.
  • अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपकी जॉब की तलाश अब खत्म होगी. 
  • लव पार्टनर अब लाईफ पार्टनर बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे.
  • स्टूडेंट के रिजल्ट्स भले स्टेट बोर्ड हो या नेशनल लेवल रिजल्ट उम्मीद से बेहतर होगा.
  • ट्रेवल प्लान में आपके दुश्मन कोई अड़चन डाल सकते हैं.
    उपाय- रविवार के दिन बाजार से 3 झाड़ू खरीदें और अगले दिन ब्रहम मुहूर्त में उठकर इन झाडूओं को घर के पास स्थित किसी मंदिर में रख आएं. बस ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई देख न पाएं.
कन्या राशि (Virgo): सूर्य 12वें घर के देव होकर चौथे घर में विराजित हैं.
  • स्टार्टअप्स व नई आउटलेटस यूनिट के लिए समय अनुकूल है, इंवेस्टर्स आपके बिजनस आइडिया में विश्वास कर पाएंगे.
  • हायर ऑफिशियल के साथ कम्पनी ग्रोथ के आइडिया शेयर करें, जिससे आपकी एप्रोच बढ़े.
  • रिलेशनशिप और दोस्ती के लिए आपके नए दोस्त बनेंगे, जिसका मुख्य माध्यम सोशल मीडिया होगा. 
  • हायर एज्यूकेशन के टर्म पेपर में आपकी प्रफोर्मेंस में सुधार होगा.
  • बुखार, खांसी, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
    उपाय- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होने के बाद एक लोटे में पानी लें, उसमें दो लौंग डाले, इसके बाद ऊँ विश्वैश्वराय नमः मंत्र की एक माला जाप करते हुए सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं, जो जल धरती पर गिरे उससे अपने ललाट पर तिलक करें.
तुला राशि (Libra): सूर्य 11वें घर के देव होकर तीसरे घर में विराजित हैं.
  • गर्वनमेंट, एक्सपोर्ट-एम्पोर्ट, पॉवर एनर्जी, फुड ग्रेंस से जुड़े बिजनस को जल्दी ही खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.
  • ऑफिस में आई अचानक समस्याओं को सही करने की जिम्मेदारी आपके कन्धों पर दी जा सकती है.
  • लव लाईफ और रिलेशनशिप में ब्वायफ्रेंड व गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा हो सकता है.
  • लर्नर के लिए समय अनुकूल है कुछ अच्छा सीखें जिससे स्किल डवलपमेंट हो सके.
  • मस्ती मजाक में कुछ दुर्घटना, चोट लगना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
    उपाय- रविवार के दिन आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा कुंकुम व चावल डालकर ऊँ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
वृश्चिक राशि (Scorpio): सूर्य दसवें घर के देव होकर दूसरे घर में विराजित हैं.
  • बिजनस में क्लाइंट्स का रेसपांस अनप्रेडिक्टेबल हो सकता है. इसमें आपको 70 प्रतिशत पॉजेटिव रिजल्ट व 30 प्रतिशत नेगेटिव रिजल्ट्स प्राप्त होंगे.
  • जॉब ट्रांसफर या प्रमोशन की कवायत तेज कर दें,क्योंकि जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होगी.
  • लव लाईफ में ब्वायफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ हैप्पी मीटिंग संभव है.
  • अपने आपको मुश्किल समय में साबित कर हीरो का ताज आपके सर होगा.
  • बड़े ट्रेवल संबंधी प्लानस अभी होल्ड पर रखें नहीं तो स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है.
    उपाय- रविवार के दिन शिवलिंग पर लाल चंदन का तिलक लगाने से धन लाभ मिलता है साथ ही आर्थिक समस्याएं भी दूर होती है।
धनु राशि (Sagittarius): सूर्य नौवें घर के देव होकर आपकी राशि में विराजित हैं.
  • आपके बिजनस में कुछ लीगल परेशानी के कारण बनता काम बिगड़ सकता है. इसलिए सभी वर्क रिलेटेड पेपर को प्रोपर करें, जिससे अर्जेन्ट में यूज में लिया जा सके.
  • अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो भाग्य के भरोसे ना बैठे क्योंकि क्या पता भाग्य आपके भरोसे बैठा हो.
  • फैमिली में छोटी-मोटी समस्या के कारण प्रोफेशनल लाईफ पर इफेक्ट पड़ेगा. इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को अलग रखें.
  • स्टूडेंट्स लव अफेयर में अपने समय को व्यर्थ ना करें.
  • जंक फूड एण्ड फास्ट फूड से दूरी बनाएं.
    उपाय- रविवार के दिन सूर्य मन्दिर में जाकर गुलाब के पुष्प अर्पित करें ऐसा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं.
मकर राशि (Capricorn): सूर्य आठवें घर के देव होकर 12वें घर में विराजित हैं.
  • अगर आपके बिजनस में फ्रूट, जूस, वीट, सेफरॉन या इनसे रिलेटेड प्रोडेक्ट है तो जल्द ही आपको सूर्य देव सफलता देंगे जो आपके कांफिडेंट को बुस्ट करेगा.
  • गर्वनमेंट और प्राईवेट एम्पलाइ अधिक वर्क लोड के कारण पर्सनल लाईफ में डिस्टर्ब महसूस करेंगे.
  • आपके विरोधी आपके परिवार में फुट डालने का प्रयास करेंगे.
  • स्टूडेंट्स किसी ओर पर निर्भर ना रहे क्योंकि खुद की नैया खुद को ही पार लगानी है.
  • हेल्थ इश्यूज को लेकर बैठने की बजाए आप उनका सही ट्रीटमेंट करवाएं.
    उपाय- रविवार के दिन रामायण के बाल्यकाण्ड का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है.
कुंभ राशि (Aquarius): सूर्य सातवें घर  के देव होकर 11वें घर में विराजित हैं.
  • एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस या गर्वनमेंट सर्विस से अगर आपके बिजनस का डायरेक्ट ओर इनडायरेक्ट रिलेशन है तो आपको जल्द ही धन लाभ होगा.
  • बेरोजगार लोगों के लिए यह समय न्यू हिट्स टेकनिक सीखने का है. इन टेकनिक को सीख कर अच्छा पैसा कमा पाएंगे.
  • लव लाईफ एण्ड मैरिड लाईफ में रोमांस बढ़ेगा जो आपको प्लेजर प्रदान करेगा.
  • स्टूडेंट अपनी डेली रूटिन के साथ न्यू लर्निंग पर ध्यान दें तो मजा आ जाएगा.
  • आखों से संबंधित कुछ समस्या हो सकता है सावधानी बरतें.
    उपाय- रविवार के दिन भगवान सूर्य को प्रातः जल चढ़ाने से और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य को बल मिलता है. साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
मीन राशि (Pisces): सूर्य छठे घर के देव होकर दसवें घर में विराजित हैं.
  • सूर्य का यह गोचर आपके बिजनस में ग्रोथ सपोर्ट होगा जिससे आपको गर्वनमेंट कांट्रेक्ट भी मिल सकते हैं.
  • बेरोजगार लोगों के लिए न्यू ऑफर, न्यू बिजनस इंक्वायरी आने की प्रबल संभावना है.
  • फैमिली में पिता के साथ जो मदभेद था वो अब दूर हो जाएगा.
  • जो स्टूडेंटस अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, उन्हें उम्मीद से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.
  • आपको हैल्थ रिलेटेड प्रोब्लम का सामना करना पड़ सकता है.
    उपाय- रविवार के दिन गुड़ व गेहूं गाय को तथा चने लाल मुख वाले बंदर को खिलाने चाहिए। ऐसा करने से सूर्य से संबंधित समस्याए दूर होती है

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर कब और किस राशि में होने जा रहा, शुभ फल पाने के लिए क्या करें? जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया, 'पूरा हिंदू समाज दुखी, जल्द समाधान...'
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया, 'पूरा हिंदू समाज दुखी, जल्द समाधान...'
एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन ने SIR पर क्या कहा?
एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन ने SIR पर क्या कहा?
IND vs NZ 1st T20I: पहले अभिषेक शर्मा और अंत में बरसे रिंकू सिंह, भारत ने सबसे बड़ा टोटल बनाकर न्यूजीलैंड को दिया 239 रन का लक्ष्य
IND vs NZ 1st T20I: पहले अभिषेक शर्मा और अंत में बरसे रिंकू सिंह, भारत ने बनाया सबसे बड़ा टोटल
गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सीरियस हैं आमिर खान, बोले- दिल से तो मैं शादी कर चुका हूं
गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सीरियस हैं आमिर खान, बोले- दिल से तो मैं शादी कर चुका हूं

वीडियोज

जिस जज ने Anuj Chaudhary को दिया FIR का आदेश, उनका ही हो गया तबादला!
स्वामी Avimukteshwaranand के Shankaracharya होने पर हो रही राजनीति?
Akhilesh Yadavकी मीटिंग और Asaduddin Owaisi का जिक्र! क्या है नया 'MDH' फॉर्मूला?
पालकी पर रोक... बैरिकेड पर बवाल, Prayagraj में शंकराचार्य विवाद क्यों?
Pushpa 3 में Villan Salman Khan का सामना करेंगे Allu Arjun, South और Bollywood का दमदार Combo!

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया, 'पूरा हिंदू समाज दुखी, जल्द समाधान...'
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया, 'पूरा हिंदू समाज दुखी, जल्द समाधान...'
एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन ने SIR पर क्या कहा?
एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन ने SIR पर क्या कहा?
IND vs NZ 1st T20I: पहले अभिषेक शर्मा और अंत में बरसे रिंकू सिंह, भारत ने सबसे बड़ा टोटल बनाकर न्यूजीलैंड को दिया 239 रन का लक्ष्य
IND vs NZ 1st T20I: पहले अभिषेक शर्मा और अंत में बरसे रिंकू सिंह, भारत ने बनाया सबसे बड़ा टोटल
गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सीरियस हैं आमिर खान, बोले- दिल से तो मैं शादी कर चुका हूं
गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सीरियस हैं आमिर खान, बोले- दिल से तो मैं शादी कर चुका हूं
यूरोपीय संसद ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका! ग्रीनलैंड पर चल रहे विवाद के बीच सस्पेंड की US-EU की ट्रेड डील
यूरोपीय संसद ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका! ग्रीनलैंड पर चल रहे विवाद के बीच सस्पेंड की ट्रेड डील
यूपी बंटेगा? इन 28 जिलों को मिलाकर अलग राज्य बनाने की मांग, BJP नेता बढ़ाएंगे अपनों की मुश्किल!
यूपी बंटेगा? इन 28 जिलों को मिलाकर अलग राज्य बनाने की मांग, BJP नेता बढ़ाएंगे अपनों की मुश्किल!
खुल गया जेठालाल के घर का राज, गोकुलधाम सोसायटी पहुंचा व्लॉगर फिर खोल डाला गड़ा हाऊस- वीडियो देख उड़े लोगों के होश
खुल गया जेठालाल के घर का राज, गोकुलधाम सोसायटी पहुंचा व्लॉगर फिर खोल डाला गड़ा हाऊस- वीडियो देख उड़े लोगों के होश
पाकिस्तान ने खोल डाला नकली Pizza Hut, जानें असली वाले की कैसे मिलती है फ्रेंचाइजी?
पाकिस्तान ने खोल डाला नकली Pizza Hut, जानें असली वाले की कैसे मिलती है फ्रेंचाइजी?
Embed widget