Shani Asta 2025: शनि देव की आज बदली चाल, शनि अस्त होकर न दें कष्ट कर लें ये उपाय
Shani Asta 2025 Today: आज शनि देव अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं, शनि का राशि परिवर्तन 12 राशियों पर अपना असर दिखाएंगा. जानते हैं शनि अस्त के दौरान किए जाने वाले उपाय.

Shani Asta 2025: न्याय के देवता शनि देव महाराज आज अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं, शनि आज कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. शनि अस्त होकर कुछ राशियों के लिए शुभ फल लेकर आ रहे हैं वहीं कुछ राशियों को कष्ट भी उठाने पड़ सकते हैं.
शनि अस्त 2025 (Shani Asta 2025)
- शनि ग्रह 28 फरवरी, शुक्रवार को शाम 7.06 मिनट पर अस्त होंगे.
- शनि ग्रह 8 अप्रैल 2025, सुबह 5.03 मिनट पर उदय होंगे.
- इस दौरान शनि कुल 40 दिनों के लिए अस्त रहेंगे.
शनि गोचर 2025
शनि का गोचर साल 2025 में मार्च माह में होने वाला है. 29 मार्च को शनि कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेंगे. यानि शनि गोचर से पहले शनि अस्त हो रहे हैं. इस दौरान शनि देव किसी को भी कष्ट ना दें इसके लिए कुछ उपाय करने बेहद जरुरी हैं, ताकि शनि देव प्रसन्न रहें.
शनि देव के उपाय
- शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव की आराधना जरुर करें.
- शनि मंदिर जाकर शनि देव को तिल का तेल या सरसों का तेल अर्पित करें.
- शनि देव के मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जाप करें.
- शनि चालीसा का पाठ करें.
- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा अवश्य करें और उसपर शाम के समय दीपर जलाएं.
- शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
- जरुरतमंदों की सेवा करें, इसके लिए जरुरी नहीं की शनिवार का दिन हो, किसी भी दिन किसी भी समय कर सकते हैं.
- शनि देव के 108 नामों का जाप करें.
न्याय के देवता शनि देव का आशीर्वाद अपने भक्तों पर सदा रहता है. अच्छे कर्म और अच्छे आचरण वाले लोगों पर शनि देव हमेशा अपनी कृपा बनाएं रखतें हैं. इसीलिए शनि अस्त के दौरान इन उपाय को जरुर करें और शनि महाराज का आशीर्वाद पाएं.
Shani Asta 2025: सावधान! शनि अस्त होकर कल से इन राशियों पर रखेंगे कड़ी नजर, न करना ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह
Source: IOCL
















