Budh Gochar Taurus Rashifal 2025: बुध गोचर वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Budh Gochar Taurus Horoscope 2025: बुध गोचर 11 फरवरी 2025 को शनि की राशि कुंभ में होगा, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. वृषभ राशि के लिए बुध का गोचर (Mercury Transit) कैसा रहेगा? जानिए राशिफल.

Budh Gochar Rashifal For Vrishabh Rashi 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध कुंडली में मजबूत होने से जातक को करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है. साथ ही शुभ कामों में सफलता मिलती है. माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2025) से ठीक एक दिन पहले बुध देव अपनी चाल बदलेंगे. 11 फरवरी को बुध शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे और 27 फरवरी तक बुध इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
ज्ञान, बुद्धि, वाणी और संचार के कारक बुध का गोचर मंगलवार 11 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगा. बुध देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी तो वहीं कुछ को कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं वृषभ राशि वालों के जीवन में बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा और गोचर काल में किन बातों का रखना होगा ध्यान.
वृषभ राशि वालों पर बुध गोचर का प्रभाव (Budh Gochar Rashifal 2025)
- वृषभ राशि में बुध दूसरे और पांचवे भाव के देव होकर दसवें भाव में रहेंगे. परिवार के लोगों के साथ सुखमय पल व्यतीत कर पाएंगे. आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर अपने पुराने घर की ही मरमत करा सकते हैं.
- बिजनेसमैन अपना बिजनस करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ न करें नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आप कठिन परिश्रम करेंगे जिससे आपको अच्छे फल की प्राप्ति होगी.
- आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल गुजारेंगे. स्टूडेंट्स मन लगाकर व शांति से पढ़ाई करें नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Shab-E-Barat 2025: मुसलमान शब-ए-बारात क्यों मनाते हैं, इसकी हकीकत क्या है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL