Shani Dev: शनि का नक्षत्र परिवर्तन हो चुका है, जानें अब क्या करेंगे कलियुग के जज साहब
Shani Dev: शनि महाराज उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र (uttara bhadrapada nakshatra) में प्रवेश कर चुके हैं, जहां वो 3 अक्टूबर 2025 तक रहेंगे. शनि 27 साल बाद इस नक्षत्र में आकर कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे.

Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को शक्तिशाली ग्रह माना जाता है, जोकि न्यायाधीश भी कहलाते हैं. इसके साथ ही शनि कलियुग के जज साहब भी कहलाते हैं. क्योंकि जिस तरह से देश के कानून व्यवस्था में उचित न्याय के लिए न्यायाधीश होते हैं, उसी तरह शनि महाराज को भी ज्योतिष में न्यायाधिपति की उपाधि प्राप्त है, क्योंकि शनि देव भेदभाव के बिना कर्मों के अनुसार शुभ फल और दंड दोनों देते हैं.
शनि नक्षत्र परिवर्तन (Shani Dev nakshatra parivartan)
शनि की चाल की बात करें तो मंद गति से चलने वाले शनि की चाल में जब-जब बदलाव होता है तो इसका असर देश-दुनिया और राशियों पर पड़ता है. शनि बीते 28 अप्रैल 2025 को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और 3 अक्टूबर 2025 तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि पूरे 27 साल बाद उत्तराभाद्रपद नक्षत्र (uttara bhadrapada nakshatra) में शनि का गोचर हुआ है. इस नक्षत्र में शनि का गोचर करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुष्य और अनुराधा की तरह इस नक्षत्र के भी स्वामी शनि हैं, जिस कारण इस नक्षत्र में शनि का विशेष प्रभाव रहता है. ऐसे में इस नक्षत्र में रहेते हुए शनि देव कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus): न्याय के अधिपति शनि के नक्षत्र परिवर्तन के बाद वृषभ राशि वाले जातकों के भाग्य खुल जाएंगे. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और कमाई का स्तर बढ़ेगा. इस समय आप वो सारे अधूरे काम पूरे करेंगे, जिसे आपने आर्थिक समस्याओं की वजह से रोक रखा था. नया बिजनेस शुरू करने का सपना भी पूरा हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer): कर्म फलदाता शनि महाराज नक्षत्र परिवर्तन कर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे. इस दौरान सभी रुके या अटके काम पूरे होने से बड़ी कामयाबी हाथ लगेगी. अगर आप नौकरी-पेशा में हैं तो प्रमोशन का योग बन सकता है.
तुला राशि (Leo): शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में आना तुला राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान कर्ज का बोझ उतरेगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएही. घर-वाहन का सुख भी मिल सकता है। वहीं कोर्च-कचहरी जैसे कानूनी मामलों में भी फैसला आपके पक्ष मे आ सकता है।
ये भी पढ़ें: गुरु अतिचारी नहीं दे रहे शुभ संकेत! जानें क्या होगा जब शनि भी होंगे वक्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL