Numerology: बेहद आलसी, निर्णय लेने में अक्षम और पराश्रित होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग
Numerology: ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रहों का मनुष्य से गहरा नाता होता है. हर ग्रह किसी न किसी अंक का प्रतिनिधित्व करते हैं. जिसका प्रभाव उस मुलांक में जन्मे लोगों पर पड़ता है.

Numerology, Mulank 6: मनुष्य के चरित्र और व्यवहार के साथ-साथ उसके भविष्य को भी जन्म की तारीख से जाना जा सकता है. जन्म की तारीख से मिलने वाले मूलांक (Mulank) का प्रतिनिधित्व जो ग्रह करता है, उस ग्रह का प्रभाव उस मनुष्य के ऊपर हावी रहता है. जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 6 (Mulank 6) होता है और इनका स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्राचार्य को दैत्यों का गुरु कहा जाता है. जिसका प्रभाव मूलांक 6 में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर विशेष तौर पर पड़ता है.
मूलांक 6 के जातकों का व्यवहार (Mulank 6 ka Behaviour)
मूलांक 6 (Mulank 6) में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर शुक्र का प्रभाव रहता है. यह लोग बेहद आकर्षक, सुंदर और साहसी होते हैं. इनके पास स्वस्थ शरीर होता है. ये एक बेहतरीन पर्सनालिटी के मालिक होते हैं. ये लोगों से अच्छा व्यवस्था करते हैं. लेकिन इसके साथ-साथ इनके अंदर कई तरह के अवगुण भी मिलते हैं. मूलांक 6 में जन्म लेने वाले जातक बेहद ही आलसी होते हैं. इनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता का अभाव होता है. किसी भी काम को करने में यह 10 बार सोचते हैं. उसका निर्णय दूसरों पर छोड़ देते हैं. अपने आप कोई भी निर्णय नहीं ले पाते हैं.
बेहद आलसी होने के कारण इनका किसी काम में मन नहीं लगता है. ये दूसरों के ऊपर निर्भर हो जाते हैं. इसी आदत की वजह से इनका आर्थिक और सामाजिक विकास कम हो पाता है. मूलांक 6 में जन्म लेने वाले जो जातक अपने आलस्य से बच जाते हैं. जो सेल्फ डिसीजन लेने में समर्थ हो जाते हैं. वो बहुत ही अच्छी जिंदगी जीते हैं और उनका समाज में सम्मान होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















