Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी पर किन लोगों का खुलने जा रहे हैं भाग्य?
Mohini Ekadashi 2025: 8 मई 2025, गुरुवार का दिन बहुत शुभ है. आज मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. जानते हैं यह दिन किन राशियों के लिए भाग्यशाली रहेगा.

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी का व्रत आज 8 मई 2025, गुरुवार को रखा जा रहा है. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. आज संयोग से गुरुवार का दिन पड़ने से इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.
मोहिनी एकादशी के दिन विष्णु जी के मोहिनी अवतार की पूजा-अर्चना की जाती है.गवान विष्णु ने मोहिनी रूप रखकर देवताओं को अमृत का पान कराया था. विष्णु जी का यह रूप सत्य की रक्षा और अधर्म के विनाश का प्रतीक माना जाता है.
पंडित सुरेश श्रीमाली जी के अनुसार आज दोपहर 12:30 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी, आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा. जानते हैं आज किन राशियों को लाभ होगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को आज परिवार में कहीं से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, इस समाचार को सुनते ही आप परिवारजनों के साथ प्रफुल्लित हो उठेंगे. बिजनेसमैन अपना हर काम सिस्टम से करें, ताकि नुकसान की संभावना कम हो. बिजनेस में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए आज दिन शुभ रहेगा. वर्कप्लेस पर प्रमोशन मिल सकता है. बिजनेस को अपेक्षित लाभ होने की प्रबल संभावना है.संतान के साथ समय बिताने से मानसिक तनाव में कमी आएगी.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों को राजनीति में उन्नति मिलेगी. बिजनेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की प्लानिंग बना सकते है. बिजनेसमैन को बिजनेस के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी. करियर में आपको अच्छे ऑप्शंस मिलेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप आगे बढ़ेंगे.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज लव पार्टनर और जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. स्टूडेंट्स के किए गए प्रयासों में उन्हें सक्सेस हाथ लग सकती है.से मार्केट में फंसे धन की प्राप्ति हो सकती है. जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा.
Bada Mangal 2025: क्या होता है बड़ा मंगल ? इसका महत्व जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















