जानें, सप्ताह के सातों दिन क्या हो आपका खानपान जिससे बनी रहे ग्रहों की कृपा
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी ग्रह से जुड़ा है.

ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आपका खाना भी आपकी मदद कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी ग्रह से जुड़ा है. हम आपको बता रहे हैं कि किस किन क्या खाना चाहिए जिससे ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव आप पर न पड़े.
सोमवार: सोमवार के दिन चीनी नहीं खानी चाहिए. चीनी को चंद्रमा से संबंधित माना जाता है और सोमवार चंद्रमा का दिन है.
मंगलवार: मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का है. मंगल ग्रह का उग्र स्वभाव माना गया है. जहां तक संभव हो मंगलवार को घी न खाएं.
बुधवार : बुधवार का दिन बुध ग्रह से जुड़ा है. बुध ग्रह का हरा रंग माना गया है. बुधवार के हरी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए.
गुरुवार: गुरुवार को बृहस्पति महाराज की पूजा भी की जाती है. बृहस्पति महाराज की पूजा में केले के वृक्ष का पूजन किया जाता है. इसलिए इस दिन केला नहीं खाना चाहिए. गुरुवार को दूध का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
शुक्रवार: इस दिन खट्टी चीजों का सेवन करने से परहेज रखना चाहिए. मान्यता है कि शुक्रवार को खट्टी चीजें खाने से सेहत के नुकसान के साथ आर्थिक परेशानी भी हो सकती है.
शनिवार: शनिवार को शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित किया जाता है. इसलिए शनिवार के दिन सरसों के तेल का सेवन नहीं करना चाहिए. शनिवार को इसे खरीदना भी नहीं चाहिए.
रविवार: रविवार के दिन कभी भी मसूर की दाल नहीं खानी चाहिए. लाल साग भी रविवार को नहीं खाना चाहिए. रविवार सूर्यग्रह
यह भी पढ़ें:
स्वतंत्रता दिवस के संदेश में सोनिया गांधी ने पूछा- क्या आज देश में अभिव्यक्ति की आजादी है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















