Astrology Tips: घर की लक्ष्मी कहलाती हैं इस राशि की लड़कियां, माता-पिता के लिए होती हैं बहुत ही भाग्यशाली
Astrology, Zodiac Sign: लड़कियों को देवी का स्वरूप माना गया है. इस राशि की लड़कियां बेहद भाग्यशाली मानी गई हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों से भी मनुष्य के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है.

Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि की अपनी विशेषता है. जब राशि के साथ शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो राशि के व्यक्ति का भाग्य चमकने लगता है. इतना ही नहीं ऐसे लोग अपने साथ-साथ घर और माता-पिता के भाग्य में भी वृद्धि करते हैं. जिन लड़कियों की ये राशि होती है उनके बारे में भी यही कहा जाता है. ये लकी राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
- मिथुन राशि (Gemini)- ये लड़कियां बहुत ही बुद्धिमान, मेहनती और ईमानदार मानी जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये अपना लक्ष्य पहले ही तय कर लेती हैं और उसे पाने के लिए जुनूनी हो जाती हैं. इसी कारण वे तेजी से तरक्की करती हैं. ये लड़कियां अपने पिता और परिवार का नाम रोशन करती हैं. और शादी के बाद पति के लिए भी खासी लकी रहती हैं. ये सौभाग्यशाली होती हैं. और इसी कारण इन्हें हर काम में सफलता मिलती है. जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.
- कन्या राशि (Virgo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि की लड़कियां पूरे परिवार और पिता के लिए खूब लकी होती हैं. इनके जन्म के बाद से ही परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं. आय में बढ़ोतरी होती नजर आती है. ये लड़कियां बहुत टैलेंटिड होती हैं और कम उम्र में ही सफलता पा लेती हैं. जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है.
- मीन राशि (Pisces)- ये लड़कियां बहुत ही समझदार और संतुलित स्वभाव की होती हैं. अपने लक्ष्य को लेकर समर्पित होती हैं. इतना ही नहीं, अगर ये किसी काम को करने की ठान लेती हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. इन लड़कियों का स्वभाव और पर्सनालिटी लोगों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. पिता और परिवार के लिए कुछ भी कर गुजरती हैं. जिन लोगों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















