एक्सप्लोरर
आधे घंटे से ज्यादा बाधित रहने के बाद बाद चलने लगा YouTube और Gmail
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब और मुफ्त ई-मेल सेवा जीमेल समेत गूगल के कई एप सोमवार शाम अचानक डाउन हो गए. मोबाइल के अलावा कंप्यूटर पर भी इनके इस्तेमाल में यूज़र्स को दिक्कते आने लगी थीं. हालांकि करीब 45 मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं और अब धीरे धीरे गूगल की तमाम सेवाओं को रीस्टोर किया जा रहा है. यूजर्स अब यूट्यूब और जीमेल आराम से इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
और देखें


























