एक्सप्लोरर
खतौली उपचुनाव में मुजफ्फरनगर दंगे का क्यों हो रहा है जिक्र ? | Baat To Chubhegi
खतौली में उपचुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है। भाजपा और रालोद में यहां सीधा मुकाबला होना है। सपा ने साफ कर दिया है कि इस सीट पर सहयोगी दल रालोद के उम्मीदवार ही मैदान में उतरेंगे। इस बीच खतौली में आर-पार की बयानबाजी शुरू है। जिसमें बार-बार मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र आ रहा है। वो दंगे..जिसकी वजह से 2013 में हजारों लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ी....उसके जख्म फिर हरे हो चले हैं। भाजपा कह रही है कि सपा ने दंगाइयों का समर्थन किया था...और ये बात जनता नहीं भूलेगी तो सपा गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि इस बार ध्रुवीकरण की दाल नहीं गलने वाली।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























