PM Modi ने देश में क्या विकास किया...इस बात को लेकर BJP-SP के प्रवक्ता में भारी बहस ? | UP News
आज भाजपा स्थापना दिवस मना रही है. 43 साल का सफर पूरा करने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आज हनुमान जयंती भी है तो पीएम ने बजरंगबली के कामों का जिक्र करते हुए. भाजपा की कार्यशैली बताई. इतना ही नहीं पीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर एक के बाद एक जोरदार प्रहार किए. पीएम ने इस संबोधन से ना केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, बल्कि 2024 की जंग का एजेंडा सेट कर दिया है. पीएम ने कहा कि 2014 में देश ना केवल सत्ता परिवर्तन हुआ, बल्कि भारत की नई विकास यात्रा का भी शंखनाद हुआ. कांग्रेस वंशवाद से लेकर छोटी सोच तक के आरोप लगाए. आज इसी पर बात करेंगे. हमारे साथ खास मेहमान भी जुड़ेंगे. हमारी ये खास रिपोर्ट देखिए.
























