एक्सप्लोरर
देश में अनलॉक, यूपी में क्या होगा ?
एक तरफ माननीय हैं कि लॉकडाउन को सीरियस नहीं ले रहे...खुद अपने लिए तो छोड़ो दूसरों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं... वहीं अब राहत इस बात की है कि लॉकडाउन के बजाए एक जून से अनलॉक 1 का एलान कर दिया गया है... और 8 जून के बाद अब देश भी अनलॉक होने लगेगा...धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, सैलून समेत कई चीजें धीरे धीरे खुलने लगेंगी... लेकिन यूपी में अनलॉक 1 का असर क्या होगा... क्या कदम योगी सरकार उठाएगी... क्योंकि यूपी के 10 जिले ऐसे हैं जहां आधे से ज्यादा केस हैं...उन जिलों में छूट मिल पाएगी या नहीं...और प्रवासियों का लौटना भी एक बड़ी चुनौती बना है... हालांकि ज्यादातर राज्यों की तुलना में यूपी के हालात काबू में हैं... ((इस बीच क्या रियायत दे सकती है योगी सरकार और क्या चल रही है तैयारी ये जानेंगे हम अपने संवाददाताओं से... हमारे साथ ))
बलराम पांडेय, नोएडा से LIVE
प्रभात अवस्थी, कानपुर से LIVE
नितीश पांडेय, वाराणसी से LIVE
बलराम पांडेय, नोएडा से LIVE
प्रभात अवस्थी, कानपुर से LIVE
नितीश पांडेय, वाराणसी से LIVE
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट


























