UP News : अभ्यर्थियों ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए UPPET Exam को दिया
UPPET परीक्षा को कल पहले दिन प्रदेशभर में भारी भीड़ देखने को मिली... अभ्यर्थियों ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए इस परीक्षा को दिया... जिसकी कुछ तस्वीरें हम आपके सामने रखते हैं... बात करें मुरादाबाद की, तो यहां काफी भीड़ दिखाई दी... लंबी लाइन देखने को मिली... बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक परीक्षार्थियों की भीड़ दिखी.. वहीं कानपुर में भी बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी...उधर फतेहपुर में भी हजारों छात्रों का हुजूम दिखा... जालौन की तस्वीरों को भी देखिए... जहां 17 परीक्षा केंद्रों पर काफी भीड़ दिखी... गोरखपुर में भी रेलवे और बस स्टेशन पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी परेशान नजर आए...हालांकि पीलीभीत में तो हद हो गई.. यहां परीक्षा केंद्र पर बारिश का पानी भरा था... अव्यवस्थाएं दिखाई दी।
























