UP By election 2022 : 17 घंटे बाकी, कौन बनेगा 'महारथी' ? | BJP Vs SP | CM Yogi Vs Akhilesh Shivpal
17 घंटे बाकी, कौन बनेगा 'महारथी'? ... जीत के अपने-अपने 'दावे' ... लेकिन किसको हार का डर 'सतावे'? .... आज का ये बड़ा सवाल है... क्योंकि कल परिणाम आएगा और उससे पहले आज की रात बहुत भारी होने वाली है... सपा जागते हुए जीत का सपना देख रही है तो भाजपा को जनता पर भरोसा है... लेकिन जब तक परिणाम नहीं आ जाते तब तक टेंशन है... तो सवाल ये है कि कल क्या होगा... क्या सपा की साइकिल दौड़ेगी या भाजपा का कमल खिलेगा... कहां पर कौन जीतेगा और किसको मिलेगी हार... तो परिणाम आने पहले सबके दावों को आज समझेंगे और दलों के प्रवक्ताओं से पूछेंगे कि जीत के दावों के पीछे आधार क्या है.... साथ ही सपा के आरोपों पर भी चर्चा करेंगे...




























