Meerut में CHC प्रभारी को हटाने के लिए लोगों का धरना, तबादले के बाद भी हटने को तैयार नहीं प्रभारी
मेरठ के सरधना में सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन कुमार तबादला किया जा चुका है...बावजूद इसके वो अपने पद पर कायम हैं...इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है...लोगों ने सीएचसी प्रभारी को हटवाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है...बताया जा रहा है कि, तबादले के बावजूद सीएचसी प्रभारी को रिलीव नहीं किया जा रहा है...जिसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं...सीएचसी प्रभारी पर भ्रष्टााचार के भी आरोप लगे हैं...संगीत सोम सेना और राजपूत उत्थान सभा के लोगों ने इसके खिलाफा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है...लोगों का कहना है कि, अगर सीएचसी प्रभारी को तुरंत रिलीव नहीं किया गया तो...वो बड़ा आंदोलन करेंगे...लोगों ने तुरंत फैसला न करने पर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन को भी कटघरे में खड़ा किया है...
























