एक्सप्लोरर
Noida: सड़क किनारे पान के इस खोखे का किराया जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
नोएडा: नोएडा के दिल अड्डा मार्केट के सेक्टर-18 मे आपकी नजर नारंगी रंग के खोखे पर पड़ती है। इस पर K-1 लिखा है। साइज होगा कोई 7X7 मीटर का। इस सीरीज के करीब 20 खोखे सेक्टर 18 मे नए बने हैं। पान, बीड़ी सिगरेट की इन गुमटियों की पूरे देश में खूब चर्चा चल रही है। सबसे ज्यादा वायरल है K-3 नंबर का खोखा। किसी से भी पता पूछिए, वह आपको बता देगा जहाँ आपको बंद खोखा दिखाई देगा। वजह है इसका किराया, जो 3 लाख 25 हजार रुपये महीने है। इस पर एक बार यकीन करना मुश्किल है। लेकिन किराया यही है। इससे भी अविश्वनीय बात यह है कि इसे खरीदा है यहीं पर करीब 25 साल से चाय की टपरी लगा रहे दिगंबर झा के बेटे सोनू झा ने।
और देखें
























