एक्सप्लोरर
UP BJP प्रदेश संगठन की नई लिस्ट जारी, अधिकतर चेहरे हैं पुराने | BJP in UP | BJP on 2024 Election
यूपी भाजपा प्रदेश संगठन की लिस्ट जारी हो गई. टीम नई है लेकिन अधिकतर चेहरे पुराने हैं. पुराने सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष हटाए गए हैं और उनकुी जगह नए लोगो को मौका दिया है. भाजपा की जो टीम घोषित हुई है इसे देखने बाद यह कह सकते हैं. टीम नई है लेकिन चेहरे पुराने है. 2024 की अपनी नई टीम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ज्यादा बदलाव करने से बचे है. प्रदेश की टीम में कुल 45 सदस्यों में कुल 11 महिलाओं को ही जगह मिली है.
और देखें
























