भाजपा में 2019 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ने पर मंथन ! | BJP Plan for 2024 Election | UP News
दिल्ली में भाजपा 24 का रण जीतने का प्रण ले रही है ... तो यूपी में अखिलेश यादव ताना बाना बुन रहे हैं ... देश में गठजोड़ की राजनीति के लिए तेलंगाना तक दौड़ रहे हैं ... कांग्रेस से अलग तीसरे विकल्प की तलाश है... तो बसपा मुस्लिम कार्ड का सहारा ले रही है ... कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करना तो चाहती है लेकिन फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है और भारत जोड़ो यात्रा के भरोसे है... तो सवाल है कि 9 विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कौन जीतेगा... क्या भाजपा 19 का रिकॉर्ड तोड़ देगी... क्या यूपी में सपा भाजपा का रथ रोक देगी... क्या कांग्रेस से अलग विकल्प मजबूत होगा... इस सवालों का जवाब आज हम खोजेंगे... और जब पीएम मोदी बोलेंगे तो भाजपा की जीत वाला मंत्र भी सुनाएंगे...

























