एक्सप्लोरर
Bihar Crime News: Patna में 'Jungle Raj' की गूंज, सियासत में उबाल! Lalu Yadav
पटना में एक हाई प्रोफाइल हत्याकांड सामने आया है. राजधानी पटना के पॉश इलाके में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात रात 11:37 बजे कटारूका अपार्टमेंट के बाहर हुई, जब गोपाल खेमका अपनी फॉर्च्यूनर कार से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. घात लगाकर बैठे एक शख्स ने उनकी कार पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घटना के 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि गांधी मैदान थाना महज 300 मीटर और एसपी आवास 200 मीटर दूर है. इस घटना के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं. मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं और आरोपियों की तलाश में बेउर जेल में भी रेड की गई है. एसटीएफ की टीमें भी जांच में जुटी हैं. इस हत्याकांड ने बिहार में 'जंगलराज' की गूंज फिर से तेज कर दी है. आरजेडी ने नीतीश राज को 'जंगलराज' बताया है, वहीं बीजेपी 'बुलडोजर इंसाफ' का ऐलान कर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की है. पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि "सरकार पूरी गंभीरता के साथ अपराधियों को समूल नष्ट करने के संकल्प को पूरा करेगी, चाहे एनकाउंटर करना पड़े, बुलडोजर चलाना पड़े या इसकी संपत्ति जब्त करनी पड़े." यह हत्याकांड 7 साल पुरानी वारदात की याद दिलाता है, जब 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की भी हत्या हुई थी. हत्या का पैटर्न भी समान था. गोपाल खेमका हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़े थे और मगध कैंसर अस्पताल के मालिक थे. वे पेट्रोल पंप का भी संचालन करते थे. उद्योग जगत से लेकर सियासी गलियारों तक उनका रसूख था. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में चुनाव का माहौल है, और लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा गरमा गया है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























