Lok Sabha Election 2024 : दीदी और भाभी मिलकर पीएम मोदी को दे पाएंगी टक्कर ? | PM Modi
ABP News: नरेंद्र मोदी की हैट्रिक रोकने के लिए इंडिया गठबंधन ने प्रयास तेज कर दिए हैं...और यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ साथ समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी रैली और रोड शो के जरिए बीजेपी को रोकने का बीड़ा उठाया है...भीड़ भी बहुत आ रही है..लेकिन क्या इस जोड़ी में बीजेपी..औऱ नरेंद्र मोदी को चौंकाने की ताकत है..देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट..मोदी वर्सेज दीदी-भाभी...दीदी इसलिए..क्योंकि कांग्रेस के समर्थक..इसी नाम से प्रियंका गांधी को संबोधित करते हैं.....और भाभी यानी डिंपल यादव..क्योंकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डिंपल को भाभी कह कर पुकारते हैं..तो सवाल वही...क्या दीदी औऱ भाभी की जोड़ी मोदी के सामने चैलेंज है ?

























