तस्वीर में छिपी इस संख्या को खोजना रॉकेट साइंस से कम नहीं, मैदान छोड़ भागे धुरंधर
लोगों का कहना है कि जब इस फोटो को पहली बार देखा जाता है, तो दिमाग पूरी तरह कन्फ्यूज हो जाता है. कुछ भी साफ नजर नहीं आता. लेकिन जैसे-जैसे आप ध्यान लगाकर इसे देखते हैं आपको यह नजर आने लगती है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर लोगों के बीच खूब चर्चा में है. पहली नजर में यह तस्वीर बिल्कुल साधारण काले और सफेद रंगों का पैटर्न लगती है, लेकिन असल में यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन है. इस तस्वीर में कुछ नंबर छिपे हुए हैं, जिन्हें पहचानना हर किसी के बस की बात नहीं है. तस्वीर ऐसी है कि बड़े बड़े धुरंधर भी इसे सॉल्व करने से पीछे हटते दिखाई दे रहे हैं.
काली धारियों वाली तस्वीर घुमा रही लोगों का दिमाग
लोगों का कहना है कि जब इस फोटो को पहली बार देखा जाता है, तो दिमाग पूरी तरह कन्फ्यूज हो जाता है. कुछ भी साफ नजर नहीं आता. लेकिन जैसे-जैसे आप ध्यान लगाकर इसे देखते हैं, वैसे-वैसे आंखों के सामने कुछ अजीब आकृतियां और नंबर उभरने लगते हैं. यही वजह है कि इसे देखने वाले हर इंसान को इसमें अलग-अलग नंबर दिखाई दे रहे हैं.
लोगों की आंखों को धोखे में डाल रहे अलग अलग नंबर
मजेदार बात यह है कि इस तस्वीर में कोई एक तय संख्या नहीं दिखती. कुछ लोगों को इसमें 3 और 4 नजर आते हैं, तो कुछ लोगों को 7 और 8 दिखाई देते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें काफी देर देखने के बाद भी कोई नंबर समझ नहीं आता. यही इस ऑप्टिकल भ्रम की खासियत है, जो आंखों और दिमाग दोनों की परीक्षा ले लेता है.
इंतजार खत्म, चलिए आपको बताते हैं सही जवाब
इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों को एक नई चुनौती दे दी है. हर कोई अपने दोस्तों से पूछ रहा है कि उन्हें इसमें क्या दिख रहा है. अब सवाल आपसे है क्या आप इस काले-सफेद पैटर्न में छिपी हुई संख्या को पहचान सकते हैं, या आपकी आंखें भी धोखा खा जाएंगी? चलिए अगर आपको इस तस्वीर का जवाब नहीं मिल रहा है तो हम आपकी इस परेशानी को हल कर देते हैं. दरअसल, गौर से देखने पर जो साफ संख्या इसमें दिखाई दे रही है वो 17 है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















