बगलिहार बांध से रुकेगा पाकिस्तान का पानी?
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने पांचवीं बार सोमवार और मंगलवार की रात सीजफायर को तोड़ा है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ने कुपवाड़ा और बारामूला समेत कई जगहों पर फायरिंग की है. पाकिस्तान लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. उसने सोमवार और मंगलवार की रात बारामूल और कुपवाड़ा के साथ-साथ अखनूर की चौकियों की ओर भी फायरिंग की. पाकिस्तानी सेना की तरफ से हल्की गोलीबारी हुई. भारतीय सेना ने भी उसे करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान ने इससे पहले तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में गोलीबारी की थी. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने चलाया ऑपरेशन - भारतीय सुरक्षा बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. जम्मू कश्मीर में कई स्थानीय आतंकियों के घरों को उड़ा दिया गया है. सेना ने कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है. सेना ने बैसारन घाटी से सटे कोकरनाग के जंगल को घेर लिया है. यहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों का एक ग्रुप दिखा था. सेना उसकी तलाश कर रही है.

























