Weather News: पुलवामाम में बादल फटने से तबाही, बांदीपोरा में लैंडस्लाइड से हड़कंप | Breaking News | ABP NEWS
कश्मीर के पुलवामा में बादल फटने से ऐसा सैलाब आया कि सड़के समंदर बन गईं... तो बांदीपुरा में कुछ सेकंड के भीतर चट्टान खिसक गई... उधर हिमाचल के रामपुर में फिर एक बार बादल फट पड़े... जिससे 30 मीटर की सड़क ही बह गई... अब लोगों में दहशत का आलम ये है कि बादलों की आवाज से भी डर लगने लगा है.बुधवार को जम्मू के दक्षिणी देवरी के पास श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। इससे तीर्थयात्रियों को तीर्थस्थल जाने में कुछ समय के लिए परेशानी हुई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।भूस्खलन स्थल पर कड़ी निगरानी रख रहे श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई।


























