UPPSC Student Protest: प्रयागराज में अभ्यर्थियों का आंदोलन, आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत लापता! |
ABP News TV: प्रदर्शनकारी छात्रों की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को लापता बताया गया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि श्रीनेत ने अपनी नियुक्ति के बाद से कभी भी उनसे मुलाकात नहीं की और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया। पोस्टर में छात्रों ने श्रीनेत से जवाबदेही की मांग की है और आरोप लगाया कि उन्होंने छात्रों के मुद्दों को नजरअंदाज किया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उनका उत्पीड़न बढ़ गया है और अब उनके पास केवल प्रदर्शन का विकल्प बचा है। इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू करने की बात कही है, जबकि छात्रों का प्रदर्शन जारी है।



























