Turkey Boycott: तुर्की को Pakistan से दोस्ती दिखाना पड़ा महंगा, Jammu में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
तुर्की को पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकी अब भारी पड़ती नजर आ रही है। जम्मू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुर्की के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 'Turkey Boycott' के नारे लगाए और तुर्की के झंडे को जलाकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तुर्की लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, जो राष्ट्रहित के खिलाफ है। बजरंग दल ने तुर्की के उत्पादों के बहिष्कार की अपील की और सरकार से मांग की कि भारत-तुर्की व्यापारिक संबंधों की समीक्षा की जाए। प्रदर्शन में स्थानीय युवाओं की भी भारी भागीदारी रही। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि तुर्की ने अपना रुख नहीं बदला, तो विरोध और तेज होगा। देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।


























